Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजकाली मंदिर में पेशाब करने वाला निकला सद्दाम, 200+ CCTV फुटेज की ख़ाक छानने...

काली मंदिर में पेशाब करने वाला निकला सद्दाम, 200+ CCTV फुटेज की ख़ाक छानने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने दबोचा: परिवार कह रहा – वो मानसिक रूप से विक्षिप्त

पुलिस के मुताबिक, पटेल इलाके के मेहूँवाला नया नगर का रहने वाला आरोपित सद्दाम आरिफ अली का बेटा है। परिवार द्वारा उसके बारे में बताया जा रहा है कि वो मानसिक रूप से अस्वस्थ है।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के हर्रावाला माँ काली मंदिर पर में पेशाब कर उसे अपवित्र करने और वहाँ तोड़फोड़ करने वाले आरोपी सद्दाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी तलाश में 200 से अधिक CCTV फुटेज छानी, तब कहीं जाकर आरोपित पकड़ में आया।

पुलिस ने उसे दर्ज मुकदमे के आधार पर बुधवार (13 नवंबर, 2023) को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, पटेल इलाके के मेहूँवाला नया नगर का रहने वाला आरोपित सद्दाम आरिफ अली का बेटा है। परिवार द्वारा उसके बारे में बताया जा रहा है कि वो मानसिक रूप से अस्वस्थ है।

परिवार का दावा है कि मौजूदा वक्त में उसका इलाज सेलाकुई मानसिक अस्पताल देहरादून में चल रहा है। उसके परिवार वालों ने पुलिस को उसकी मानसिक अस्वस्थता की रिपोर्ट भी दिखाई है। इस मसले पर एसएसपी (SSP) अजय सिंह का कहना है कि आरोपित के मानसिक तौर पर अस्वस्थ होने की मेडिकल रिपोर्ट मिली है, लेकिन इसके बाद भी उसने मंदिर में ऐसा काम किया। इसे लेकर आगे जाँच की जा रही है।

SSP ने आगे कहा कि हम आरोपित से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही उसके मेडिकल दस्तावेजों की जाँच भी कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस किसी भी धार्मिक स्थल पर इस तरह का काम करना सौहार्द वाले माहौल को खराब करने जैसा है।

हालाँकि, पुलिस के इन बयानों पर नेटिज़ेंस खासा ऐतराज जता रहे हैं। उनका कहना है कि हर बार इस तरह की हरकत करने वाला मुस्लिम समुदाय का शख्स ‘मानसिक रूप से विक्षिप्त’ ही क्यों होता है।

फोटो साभार: X हैडल @DehradunPolice

प्रताप नेगी नाम के ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल यूजर लिखते हैं, “सद्दाम इतना मानसिक रूप से विक्षिप्त है कि वो पेशाब करने हर्रावाला के मंदिर में गया, मस्जिद में नहीं गया जो बगल में ही है।” वहीं एक दूसरे एक्स यूजर ‘हिमालय टाइगर’ पोस्ट करते हैं, “सारे इस्लामिक, जिहादी काण्ड करने के बाद मानसिक रूप से विक्षिप्त क्यों निकलते हैं।”

एक्स हैंडल यूजर शंशाक ने आरोपित के मानसिक अस्पताल से वहाँ पहुँचने पर सवाल उठाते हुए लिखा, “भाई साहब ये बताइए कि सेलाकुई, मेहुवाला और हर्रावाला के बीच कितनी दूरी है? तो ये वहाँ पहुँचा कैसे? और मेहूवाला शिमला बायपास से अंदर जाकर है। शिमला बायपास से विकासनगर तक के एरिया में ऐसा लगता है कि हम किसी और ही जगह आ गए हो, देहरादून से।”

दारागिरी नामक एक्स हैंडल यूजर ने लिखा, “ये मानसिक विक्षिप्त मंदिर में ही क्यों घुसते हैं? या ये प्रोसीजर पुलिस को पहले ही बता दिया जाता है?” गौरतलब है कि 31 अक्टूबर, 2023 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सलार ब्लॉक के केदार गाँव में आरा शेख नाम के शख्स ने मंदिर में जाकर पेशाब कर दी थी। इसे भी मानसिक तौर से विक्षिप्त बताया गया था।

जानकारी के मुताबिक, देहरादून-हरिद्वार रोड पर हर्रावाला में माँ काली मंदिर के बाहर 11-12 दिसंबर 2023 की रात एक बजे एक शख्स ने पेशाब की। इसके बाद उसने मंदिर पर पत्थर फेंकें। उसके पत्थर फेंकने की वजह से मंदिर का शीशा टूट गया। इसके कुछ देर बाद वह वहाँ से चला गया।

ये सारी घटना मंदिर में लगे CCTV में कैद हो गई। सुबह पुजारी के मंदिर पहुँचने पर उन्होंने देखा कि मंदिर में तोड़फोड़ हुई है। मंदिर में लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की गई। इसमें पता चला कि देर रात एक दाढ़ी वाले शख्स ने मंदिर में आकर ये काम किया है।

इसके बाद मंदिर की ये सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो गई। इसे लेकर लोगों में आक्रोश पैदा हो गया और भीड़ मंदिर के बाहर इकट्ठा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर हालात सँभाला। इसके बाद हर्रावाला जनप्रतिनिधि विनोद कुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जाँच की।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

घर की बजी घंटी, दरवाजा खुलते ही अस्सलाम वालेकुम के साथ घुस गई टोपी-बुर्के वाली पलटन, कोने-कोने में जमा लिया कब्जा: झारखंड चुनावों का...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते कुछ वर्षों में चुनावी रणनीति के तहत घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -