उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने फर्जी कागज़ात तैयार कर के बैंकों को चूना लगाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 20 लाख रुपए गबन के आरोप में साकिब फारुखी, मोहम्मद नवाज़ और गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी ने मुकेश नाम से सहारनपुर के सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, जोगियान शाखा में ठगी की थी। इन पर कोतवाली सिटी सहारनपुर में अपराध संख्या 210/21 के अंतर्गत धारा 406, 420, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत कार्रवाई की गई है। यह गिरफ्तारी 4 नवम्बर 2021 (गुरुवार) को की गई है।
कोतवाली नगर पुलिस व क्राईम ब्रान्च की संयुक्त टीम द्वारा गैंग बनाकर फर्जी कागजात तैयार करके बैंक से धोखाधडी कर लोन के रूपये हडपने की घटना का सफल अनावरण करते हुये 03 अभियुक्तों की गई गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सहारनपुर द्वारा दी गई बाईट। https://t.co/weB9hdsCn2 pic.twitter.com/4biWFh16Uw
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) November 5, 2021
सहारनपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, थाना कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की जॉइंट टीम को इन आरोपितों की सूचना मिली थी। घेराबंदी कर के इन्हें गुरुद्वारा रोड सहारनपुर से सुबह 11.30 पर पकड़ा गया। जरूरी कानूनी औपचारिकताओं के बाद इन आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। साकिब फारुखी और मोहम्मद नवाज सहारनपुर के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा आरोपित गुलफाम मुजफ्फरनगर का निवासी है।
इन आरोपितों की तलाशी के दौरान फर्जीवाड़े का पूरा सामान बरामद हुआ है। इनके पास से रबर की 7 फर्जी मुहरें, 2 स्टैम्प पैड, 1 फर्जी मोबाईल सिम और 4 मोबाईल फोन बरामद किए गए हैं। साथ ही फर्जीवाड़े में इस्तेमाल किया जा रहा मुकेश नाम का एक ATM कार्ड भी पुलिस ने ज़ब्त किया है। सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिकारियों को इनके मंसूबों की भनक भी नहीं लग पाई थी। सहारनपुर पुलिस की जाँच में साकिब फारुखी, गुलफाम और मोहम्मद नवाज़ के नामों का खुलासा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार इस गैंग का मुखिया साकिब ही है। इस गैंग द्वारा किसी अन्य व्यक्ति से 90 करोड़ रुपये ठगने की भी जानकारी मिली है, जिस की जाँच की जा रही है। मोहम्मद नवाज़ कम्प्यूटर का अच्छा जानकर है। वह फर्जी कागजात तैयार किया करता था । इनका तीसरा साथी गुलफाम ही मुकेश बन कर बैंक में लोन एप्लाई करने गया था।
#SaharanpurPoliceInNews#UPPInNews #GoodWork
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) November 6, 2021
➡️ बीस लाख ऋण हड़पने वाले दबोचे !!
.@akashtomarips #UPPolice pic.twitter.com/GSrXrs03Ze
इन सभी के द्वारा 20 करोड़ रुपये के फर्जी GST बिल बनाए जाने की भी जाँच की जा रही है। सभी ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि बैंक से फर्जी कागजों पर लिया गया 20 लाख रुपये का लोन उन्होंने खुद पर खर्च कर दिया है।