अयोध्या मामले पर आम आदमी पार्टी (AAP) नेता संजय सिंह के ‘चंदा चोर’ वाले बयान के ख़िलाफ़ जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर और हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने अयोध्या कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है। संजय सिंह के साथ उनके लीगल सेल के यूपी अध्यक्ष अधिवक्ता जेके शुक्ला के ख़िलाफ़ भी शिकायत हुई है।
संत महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने आरोप लगाया कि इन लोगों (संजय सिंह व उनके सहयोगी) ने छल कपट, कूट रचित व आपराधिक साजिश के तहत राम मंदिर ट्रस्ट को ‘चंदा चोर’ कहकर करोड़ों रामभक्तों को गुमराह करने की कोशिश किया है, जिससे देश के करोड़ो रामभक्तों की जनभावना आहत हुई।
#NewsAlert | Complaint filed against #AAP leaders who are being accused of ‘demeaning’ Ram Bhakts.
— TIMES NOW (@TimesNow) June 30, 2021
Details by Amir Haque. pic.twitter.com/fBpqIUPPFA
उन्होंने अपनी शिकायत में ये भी कहा कि संजय सिंह और उनके साथी राम मंदिर निर्माण में बाधा डाल रहे है। भ्रामक कुप्रचार से राम मंदिर ट्रस्ट की छवि को धूमिल कर रहे हैं, जिसको हिन्दू रक्षा सेना बर्दाश्त नहीं करेगी। यह सभी राष्ट्रद्रोह का कार्य कर रहे हैं। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
जानकारी के मुताबिक यह शिकायत स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने संजय सिंह के खिलाफ तहरीर अयोध्या कोतवाली के कोतवाल अशोक कुमार सिंह के हाथ में सौंपी है। उनका कहना है कि संजय सिंह व उनके सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए, क्योंकि वह पिछले कई दिनों से गंदी राजनीति करने के तहत संजय सिंह और उनके सहयोगी राम भक्तों पर झूठे और गंदे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई नहीं की तो वह इस बात को लेकर सीएम योगी से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि इस शिकायत के अलावा बुधवार को ही कथित स्वयं सेवक विक्रम मणि तिवारी ने भी संजय सिंह के ख़िलाफ़ अयोध्या कोतवाली सिटी में एक तहरीर दी है। इसमें उन्होंने कहा है कि राम मंदिर के लिए समर्पण निधि घर घर जाकर इकट्ठा किया था, इसलिए वह और उसके जैसे लाखों स्वयंसेवक और भाजपा कार्यकर्ता इसके दायरे में आ गए हैं। इसलिए राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।