Thursday, September 12, 2024
Homeदेश-समाजसंजय सिंह और उनके वकील के खिलाफ अयोध्या में शिकायत दर्ज: रामभक्तों को 'चंदा...

संजय सिंह और उनके वकील के खिलाफ अयोध्या में शिकायत दर्ज: रामभक्तों को ‘चंदा चोर’ कहने से संत नाराज

संत महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने आरोप लगाया कि इन लोगों (संजय सिंह व उनके सहयोगी) ने छल कपट, कूट रचित व आपराधिक साजिश के तहत राम मंदिर ट्रस्ट को 'चंदा चोर' कहकर करोड़ों रामभक्तों को गुमराह करने की कोशिश किया है, जिससे देश के करोड़ो रामभक्तों की जनभावना आहत हुई।

अयोध्या मामले पर आम आदमी पार्टी (AAP) नेता संजय सिंह के ‘चंदा चोर’ वाले बयान के ख़िलाफ़ जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर और हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने अयोध्या कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है। संजय सिंह के साथ उनके लीगल सेल के यूपी अध्यक्ष अधिवक्ता जेके शुक्ला के ख़िलाफ़ भी शिकायत हुई है।

संत महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने आरोप लगाया कि इन लोगों (संजय सिंह व उनके सहयोगी) ने छल कपट, कूट रचित व आपराधिक साजिश के तहत राम मंदिर ट्रस्ट को ‘चंदा चोर’ कहकर करोड़ों रामभक्तों को गुमराह करने की कोशिश किया है, जिससे देश के करोड़ो रामभक्तों की जनभावना आहत हुई।

उन्होंने अपनी शिकायत में ये भी कहा कि संजय सिंह और उनके साथी राम मंदिर निर्माण में बाधा डाल रहे है। भ्रामक कुप्रचार से राम मंदिर ट्रस्ट की छवि को धूमिल कर रहे हैं, जिसको हिन्दू रक्षा सेना बर्दाश्त नहीं करेगी। यह सभी राष्ट्रद्रोह का कार्य कर रहे हैं। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

जानकारी के मुताबिक यह शिकायत स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने संजय सिंह के खिलाफ तहरीर अयोध्या कोतवाली के कोतवाल अशोक कुमार सिंह के हाथ में सौंपी है। उनका कहना है कि संजय सिंह व उनके सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए, क्योंकि वह पिछले कई दिनों से गंदी राजनीति करने के तहत संजय सिंह और उनके सहयोगी राम भक्तों पर झूठे और गंदे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई नहीं की तो वह इस बात को लेकर सीएम योगी से मुलाकात करेंगे।

बता दें कि इस शिकायत के अलावा बुधवार को ही कथित स्वयं सेवक विक्रम मणि तिवारी ने भी संजय सिंह के ख़िलाफ़ अयोध्या कोतवाली सिटी में एक तहरीर दी है। इसमें उन्होंने कहा है कि राम मंदिर के लिए समर्पण निधि घर घर जाकर इकट्ठा किया था, इसलिए वह और उसके जैसे लाखों स्वयंसेवक और भाजपा कार्यकर्ता इसके दायरे में आ गए हैं। इसलिए राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान गिरफ्तार, ISIS कनेक्शन का शक: इस ट्रेन में 2019 में हो चुका है...

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के लिए रखे गए गैस सिलिंडर के मामले में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान को गिरफ्तार किया गया है।

सूरत, कच्छ और भरूच… गुजरात के कई इलाकों में गणेश उत्सव पर मज़हबी उन्माद: कहीं बच्चों को किया आगे, कहीं मदरसों में ट्रेनिंग, कहीं...

सूरत के वरियाली बाजार में एक गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी हुई है। बताया जा रहा है कि इस पथराव में मुस्लिम समुदाय के नाबालिग बच्चे भी शामिल थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -