केरल के स्कूल में बच्चों को अपनी राजनीति में शामिल करने और उन्हें मजहब के नाम पर गुमराह करने का मामला सामने आया है। सोमवार (6 दिसंबर, 2021) को कोट्टंगल के चुंगप्पारा सेंट जॉर्ज स्कूल के बच्चों को एसडीपीआई (SDPI) का एक कथित कार्यकर्ता ‘मैं बाबरी हूँ’ का बैज बाँटता दिखा। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें कार्यकर्ता बच्चों की शर्ट पर बैज लगाता हुआ भी दिख रहा है।
Is Kerala another Syria in the making? The SDPI is forcefully pasting “I Am Babari” sticker on the students of Chungappara St. George School in Kottangal Panchayat, which is ruled by the @CPIMKerala – SDPI alliance. Why is CM @vijayanpinarayi silent? Condemnable. @AmitShah pic.twitter.com/IT46oVjPN4
— K Surendran (@surendranbjp) December 6, 2021
केरल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने ट्वीट कर सवाल किया है कि क्या केरल एक और सीरिया बन रहा है। कोट्टंगल पंचायत के चुंगप्पारा सेंट जॉर्ज स्कूल के छात्रों को एसडीपीआई जबरदस्ती ‘आई एम बाबरी’ का बैज लगा रहा है। उन्होंने ट्वीट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए इस मामले पर ध्यान दिलाने का प्रयास किया। दक्षिणी केरल के पथानामथिट्टा जिले में कोट्टंगल गाँव में चुंगप्पारा स्कूल स्थित है।
सुरेंद्रन द्वारा साझा की गई तस्वीरों में उस कार्यकर्ता को ‘मैं बाबरी हूँ’ के बैज को एक छात्र को लगाते हुए देखा जा सकता है। कथित एसडीपीआई कार्यकर्ता ने भी अपनी शर्ट पर यही बैज लगाया हुआ है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Parent Teacher Association ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने इसकी जाँच शुरू कर दी गई है। यह घटना सोमवार (6 दिसंबर 2021) सुबह की है, जब बच्चे स्कूल परिसर में पहुँचे थे। रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षकों ने जब कक्षा में बच्चों को ये बैज लगाए हुए देखा तो उन्होंने इसे हटाने के लिए कहा। वहीं, एसडीपीआई भी ट्वीट कर रहा है कि मुसलमान बाबरी विध्वंस को नहीं भूलेंगे और मस्जिद फिर से बनेगी।
Injustice to Babari Masjid will be passed on to posterity. Muslims will not forget Babari Masjid. #StriveTillBabriMasjidRebuilt
— SDPI (@sdpofindia) December 6, 2021
Babari land was, is, will always be Babari land.#StriveTillBabriMasjidRebuilt
— SDPI (@sdpofindia) December 6, 2021
बता दें कि एसडीपीआई इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का राजनीतिक संगठन है, जिसे कई राज्यों में चरमपंथी गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसी साल नवंबर में एसडीपीआई के गुंडों ने आरएसएस के एक कार्यकर्ता ए संजीत की उसकी पत्नी के सामने ही हत्या कर दी थी।