पुणे के मंजरी में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के प्लांट में दोबारा आग लगने की खबर है। इस बार बिल्डिंग के दूसरे हिस्से में आग लगी है। यहीं से पुलिस को आज (जनवरी 21, 2021) दोपहर में हुई दुर्घटना के बाद 5 मजदूरों के जले हुए शव मिले थे। मृतकों में कोई ठेका मजदूर था तो कोई बिजली का काम करने के लिए घटनास्थल पर मौजूद था। सर्च ऑपरेशन में 6 लोगों की जान भी बचाई गई है।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने बताया कि मजदूरों की लाश इमारत की ऊपरी मंजिल पर मिली हैं। उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह अभी साफ नहीं है। जिस इमारत में आग लगी, वहाँ वेल्डिंग का काम चल रहा था और हादसे की वजह यह भी हो सकती है।
Maharashtra: Fire breaks out again in one compartment of the same building at Serum Institute of India (SII), in Pune. Fire fighting operation is underway. More details awaited.
— ANI (@ANI) January 21, 2021
Fire had broken out at Manjri Plant of SII today afternoon and claimed five lives. pic.twitter.com/6MKDWiCxZt
सीरम इंस्टीट्यूट ने दुर्घटना का शिकार हुए मजदूरों के परिजनों को 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। SII के अध्यक्ष साइरस पूनावाला ने कहा, “आज SII में हम सभी के लिए एक अत्यंत दुखद दिन है। हमें गहरा दुख हुआ है और दिवंगत परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। हम मानदंडों के अनुसार अनिवार्य राशि के अलावा, प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा देंगे।”
Today is an extremely sorrowful day for all of us at SII. We’re deeply saddened & offer our condolences to families of the departed. We’ll be offering compensation of Rs 25 Lakhs to each family, in addition to mandated amount as per the norms: Cyrus Poonawalla, Chairman & MD, SII pic.twitter.com/RyhQlb1Wvk
— ANI (@ANI) January 21, 2021
बता दें कि पुणे के इस प्लांट में लाखों वैक्सीन का निर्माण किया जाता है। इसी इंस्टीट्यूट में कोवीशील्ड वैक्सीन बनाई गई है। संस्थान के सीईओ अदार पूनावाला का कहना है कि इस दुर्घटना में कोरोना वैक्सीन को नुकसान नहीं हुआ है। आग मंजरी प्लांट में लगी है। यहाँ वैक्सीन का उत्पादन नहीं हो रहा था।
उन्होंने कहा, “मैं सरकार और लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि कोवीशील्ड के प्रोडक्शन को इस हादसे से कोई नुकसान नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हमने कई प्रोडक्शन बिल्डिंग तैयार कर रखी है।”
गौरतलब हो कि सीरम इंस्टीट्यूट में लगी इस आग ने अचानक लोगों के मन में संदेह पैदा कर दिया है। दूसरी बार संस्थान की इमारत में लगी आग पर लोग आशंका जाहिर कर रहे हैं कि भारत को बदनाम करने के लिए कोई किसी हद तक भी जा सकता है। इस पर जाँच होनी चाहिए।
Serum Institute needs to be given Z security. Anti-nationals will go to any level to discredit India.
— Connecting Dots (@ConnectDots999) January 21, 2021
वहीं राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि प्राथमिक दृष्टि से यह दुर्घटना इलेक्ट्रिक फॉल्ट के कारण हुई लग रही है। उनका कहना है कि कोविड वैक्सीन बिलकुल सुरक्षित हैं।
Anguished by the loss of lives due to an unfortunate fire at the @SerumInstIndia. In this sad hour, my thoughts are with the families of those who lost their lives. I pray that those injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इंस्टीट्यूट में आग लगने से हुए जानमाल के नुकसान पर अपना दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “सीरम इंस्टीट्यूट में आग की वजह से जानमाल के नुकसान से दुखी हूँ। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना मृतकों के परिजनों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूँ कि हादसे में जो लोग घायल हुए वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएँ।”
Anguished by the loss of lives due to an unfortunate fire at the @SerumInstIndia. In this sad hour, my thoughts are with the families of those who lost their lives. I pray that those injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2021