Sunday, September 29, 2024
Homeदेश-समाज'24 घंटे में अमृतपाल के साथियों को रिहा करो': सरकार को SGPC की चेतावनी,...

’24 घंटे में अमृतपाल के साथियों को रिहा करो’: सरकार को SGPC की चेतावनी, गुरुद्वारा कमिटी ने कहा- मीडिया पर करेंगे मुकदमा, सिखों को बदनाम किया

इधर, अमृतपाल की एक नई तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में वह अपने साथी पपलप्रीत के साथ हाइवे के किनारे बैठकर एनर्जी ड्रिंक रहा है। ये तस्वीर कहाँ की है, इसका पता नहीं लग पाया है। हालाँकि, दोनों को सुरक्षा एजेंसियाँ हर जगह तलाश रही हैं।

अलगाववादी खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ का मुखिया अमृतपाल को सुरक्षा एजेंसियाँ सरगर्मी से खोज रही हैं। इस बीच हाइवे के किनारे एनर्जी ड्रिंक पीते हुए उसकी तस्वीर सामने आई है। इस बीच सिखों के संगठन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (SGPC) ने गिरफ्तार/हिरासत में लिए गए अमृतपाल के 200 से अधिक लोगों को 24 घंटे में छोड़ने की चेतावनी दी है।

SGPC के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि अगर अमृतपाल के साथियों को 24 घंटे में रिहा किया तो संगठन गाँव-गाँव जाकर लोगों को जागरूक करेगी। धामी ने उन लोगों को उनसे संपर्क करने के लिए कहा है, जिनके परिजनों को इस मामले में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद कोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी।

सिखों के प्रमुख संगठन के मुखिया धामी ने कहा कि अमृतपाल के खिलाफ हुए एक्शन में जो मीडिया कवरेज किया गया, उसमें सिखों को बदनाम करने की साजिश की गई है। उन्होंने नेशनल मीडिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही है।

पंजाब बठिंडा रेंज के आईजी सुखचैन सिंह ने कुछ दिन पहले जानकारी दी थी कि पंजाब पुलिस ने 207 लोगों को पकड़ा है, जिनमें 177 लोगों को हिरासत में रखा गया है। वहीं, 30 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पहले IG ने कहा था कि जिन्हें हिरासत में रखा गया है, उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा जा सकता है। इसके बाद 24 मार्च 2023 को 44 लोगों को रिहा कर दिया गया था।

इधर, अमृतपाल की एक नई तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में वह अपने साथी पपलप्रीत के साथ हाइवे के किनारे बैठकर एनर्जी ड्रिंक रहा है। ये तस्वीर कहाँ की है, इसका पता नहीं लग पाया है। हालाँकि, दोनों को सुरक्षा एजेंसियाँ हर जगह तलाश रही हैं।

इसके पहले भी अमृतपाल की कई तस्वीरें सामने आई थीं। इन तस्वीरों में वह जुगाड़ पर बैठा दिख रहा था तो एक में वह छाता लिए हुए कहीं जा रहा है। इसके अलावा, एक अन्य तस्वीर में वह बैग लिए हुए और अपना मुँह ढँक कर तेजी से आगे जाते हुए दिख रहा था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जातिगत आरक्षण: जरूरतमंदों को लाभ पहुँचाना उद्देश्य या फिर राजनीतिक हथियार? विभाजनकारी एजेंडे का शिकार बनने से बचना जरूरी

हमें सोचना होगा कि जातिगत आरक्षण के जरिए क्या हम वास्तव में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं या फिर हम एक नई जातिगत विभाजन की नींव रख रहे हैं?

इजरायल की ताबड़तोड़ कार्रवाई से डरा ईरान! सेफ हाउस भेजे गए सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई: हिज्बुल्लाह चीफ से पहले हमास प्रमुख का भी...

ईरान ने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की आपात बैठक बुलाने की माँग की है ताकि मुस्लिम देशों को एकजुट किया जा सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -