नामी अधिवक्ता सतीश मानशिंदे आर्यन खान को जमानत नहीं दिला पाए तो अब शाहरुख़ खान ने बेटे को बेल दिलाने के लिए सलमान खान के विश्वस्त वकील अमित देसाई को हायर किया है। आर्यन खान को जहाज पर रेव पार्टी में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर NCB ने गिरफ्तार किया था। वो फ़िलहाल आर्थर रोड जेल में हैं। अब तक सतीश मानशिंदे उनका केस लड़ रहे थे। अब आर्यन के पिता शाहरुख़ ने नया वकील हायर किया है।
बताते चलें कि अमित देसाई वही वकील हैं, जिन्होंने 2002 हिट एंड रन केस में सलमान खान को बरी कराया था। अब उन्हें आर्यन खान को सलाखों से बाहर निकालने की जिम्मेदारी दी गई है। सोमवार (11 अक्टूबर, 2021) को वो आर्यन खान के लिए अदालत में भी गए थे। जमानत अर्जी दाखिल कर दी। NCB ने जवाब दाखिल करने के लिए अदालत से एक सप्ताह का समय माँगा है। अमित देसाई ने आर्यन खान के लिए दलीलें भी पेश की थीं।
इस दौरान उन्होंने कहा था कि पिछले एक सप्ताह से जेल में बंद आर्यन खान को इस मामले में ज़्यादा से ज़्यादा एक साल तक की सज़ा हो सकती है और उनके पास से कुछ नहीं मिला है। अमित देसाई ने आर्यन के खिलाफ कोई सबूत न होने का दावा किया। NDPS कोर्ट में ये सुनवाई हुई थी। 2015 में अमित देसाई ने सलमान खान का केस लड़ा था। इसके बाद अभिनेता को 30,000 रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मिली थी।
अमित देसाई एक क्रिमिनल लॉयर हैं, जिनके बारे में बताया गया है कि अब वो इस मामले में आर्यन खान को डिफेंड करेंगे। आर्यन की बेल की एप्लीकेशन स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में दी गई है, जहाँ से ये जानकारी सामने आई। ‘नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS)’ की अदालत में इस मामले की अगली सुनवाई होगी। अमित देसाई ने अदालत में कहा था कि इस मामले में जल्दी सुनवाई की ज़रूरत है, क्योंकि ये उनके मुवक्किल की व्यक्तिगत स्वतंत्रता से जुड़ा हुआ है।
अमित देसाई लड़ेंगे आर्यन खान का केस #Bollywood #MumbaiCruiseCase https://t.co/gAjTBx9dDN
— AajTak (@aajtak) October 12, 2021
आर्यन खान पिछले 5 दिनों से जेल में हैं। अब उनके बारे में जानकारी सामने आ रही है कि वो वहाँ सिर्फ ‘पार्ले-जी’ बिस्किट ही खा रहे हैं। और तो और, वो 4 दिनों से टॉयलेट भी नहीं गए हैं। आर्यन खान ने 4 दिनों से स्नान भी नहीं किया है। उन्होंने जेल में एंट्री से पहले ही एक दर्जन पानी की बोतलें खरीदी थीं, लेकिन अब उनमें से 3 ही बची हैं। आर्यन खान से अब तक कोई मिलने भी नहीं आया है।