Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजथरूर-मेहर तरार ने साथ बिताईं थीं दुबई में तीन रातें: सुनंदा पुष्कर मामले में...

थरूर-मेहर तरार ने साथ बिताईं थीं दुबई में तीन रातें: सुनंदा पुष्कर मामले में सामने आई बात

"मुझे उनकी मौत के एक दिन पहले (सुनंदा का) फ़ोन आया, वे रो रहीं थीं कि थरूर और तरार के बीच रोमांटिक संदेशों का आदान-प्रदान हो रहा है। उनमें से एक संदेश यह भी था कि 2014 के चुनावों के बाद थरूर सुनंदा को तलाक दे देंगे। उनका परिवार भी इस निर्णय का समर्थन करेगा।"

कॉन्ग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में लोक अभियोजक ने पुष्कर की मित्र और पत्रकार नलिनी सिंह का बयान पढ़ते हुए दावा किया कि थरूर ने दुबई में तीन रातें पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ बिताईं थीं। अतुल श्रीवास्तव ने यह बयान दिल्ली की अदालत में पढ़ा

बेटे, भाई ने कहा सुनंदा आत्महत्या नहीं कर सकतीं थीं

विशेष सीबीआई जज अजय कुमार कुहर की अदालत में पुष्कर के बेटे शिव मेनन ने दावा किया कि उनकी माँ बहुत ही (मानसिक रूप से) ताकतवर महिला थीं, और वे आत्महत्या नहीं कर सकतीं थीं। इसके अलावा उनके भाई आशीष ने भी कहा कि सुनंदा हालाँकि हालिया विवादों को लेकर तनावग्रस्त थीं, लेकिन वे अपनी शादी में बहुत खुश थीं। उन्होंने भी सुनंदा पुष्कर के आत्महत्या करने वालों में से होने पर अविश्वास जताया।

क्या 2014 चुनावों के बाद पुष्कर को तलाक देने वाले थे थरूर?

अदालत में पढ़े गए नलिनी सिंह के बयान में कहा गया, “मैं सुनंदा को 3-4 साल से जानती थी। पिछले एक साल में उन्होंने मुझे अपने निजी जीवन की बातें बतानी शुरू की थीं। उन्होंने मुझे बताया कि थरूर और तरार ने तीन रातें साथ बिताईं थीं।”

“मुझे उनकी मौत के एक दिन पहले (सुनंदा का) फ़ोन आया, वे रो रहीं थीं कि थरूर और तरार के बीच रोमांटिक संदेशों का आदान-प्रदान हो रहा है। उनमें से एक संदेश यह भी था कि 2014 के चुनावों के बाद थरूर सुनंदा को तलाक दे देंगे। उनका परिवार भी इस निर्णय का समर्थन करेगा।”

अगर क़त्ल नहीं तो 498A-आत्महत्या के लिए उकसावे का मामला बनाया जाए

दिल्ली पुलिस ने अदालत से गुज़ारिश की है कि थरूर पर अगर आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला नहीं बन सकता तो कम-से-कम 498A (ससुराल में क्रूरता), 306 (आत्महत्या के लिए उकसावे) के तहत तो थरूर पर आरोप तय किए ही जाएँ। लोक अभियोजक ने दावा किया कि अपनी मौत के पहले सुनंदा पुष्कर आईपीएल मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाहतीं थीं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

घर की बजी घंटी, दरवाजा खुलते ही अस्सलाम वालेकुम के साथ घुस गई टोपी-बुर्के वाली पलटन, कोने-कोने में जमा लिया कब्जा: झारखंड चुनावों का...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते कुछ वर्षों में चुनावी रणनीति के तहत घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -