प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री कर मशहूर हुए श्याम रंगीला (कॉमेडियन) पर वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन करने पर 11 हजार रुपए का जुर्माना लगा है। दरअसल, रंगीला ने जयपुर के झालाना जंगल लेपर्ड सफारी में पीएम मोदी की जंगल सफारी की नकल उतारते हुए वैसा ही वीडियो बनाया था। इस दौरान वह नीलगाय को हाथ से खाना खिलाते हुए नजर आए। यह वन अधिनियम 1953 और ‘वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972’ के प्रावधानों का उल्लंघन था।
श्याम रंगीला पर 11 हजार रुपए का जुर्माना लगा
— News24 (@news24tvchannel) April 18, 2023
Shyam Rangeela | #ShyamRangeela pic.twitter.com/Kn4bdX43qf
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्याम रंगीला को वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन करने के कारण नोटिस जारी किया गया था। सोमवार (17 अप्रैल, 2023) को वह जयपुर क्षेत्रीय वन अधिकारी के सामने पेश हुए और 11,000 रुपए का जुर्माना भरा। अगर तय समय पर श्याम रंगीला पेश नहीं हुए होते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती थी। ऐसे मामलों 3 से लेकर 7 साल तक की जेल हो सकती है।
Jungle safari
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) April 12, 2023
Full Video on YouTube pic.twitter.com/MbRDEQ9SGu
श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांदीपुर जंगल सफारी की नकल करते हुए जयपुर के झालाना जंगल में 12 अप्रैल, 2023 को एक वीडियो शूट किया था। इस वीडियो में उन्होंने पीएम मोदी की तरह कपड़े, टोपी और चश्मा पहना हुआ था। इसे रंगीला ने अपने ट्विटर अकाउंट और यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया था। वीडियो में वह जंगल में गाड़ी से नीचे उतरकर अपने हाथ से नीलगाय को कुछ खिलाते हुए नजर आया था। वन्य जीवों को खाद्य पदार्थ खिलाने से कई गंभीर रोग और इन्फेक्शन हो सकता है, जिससे उनकी जान को खतरा होता है। वन्य जीवों को खाद्य पदार्थ नहीं खिलाने को लेकर झालाना जंगल में चेतावनी सूचना बोर्ड भी लगाए हुए हैं। इसके बावजूद श्याम रंगीला ने नीलगाय को खाद्य पदार्थ खिलाया।
जयपुर क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी ने बताया, “वे हमारे सामने पेश हुए और उन्होंने मानवीय भूल मानते हुए अपने कृत्य के लिए माफी माँगी, जिसके बाद उन्हें 11 हजार रुपए के जुर्माने के साथ छोड़ दिया गया। इसके साथ ही उन्हें भविष्य में कभी वन्य जीवों को खाद्य पदार्थ नहीं खिलाने की चेतावनी भी दी गई।”
बता दें कि इससे पहले श्याम रंगीला ने 2019 में अक्षय कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए गए साक्षात्कार की नकल की थी। रंगीला ने YouTube पर यह वीडियो अपलोड किया था। इसमें उन्होंने पीएम मोदी की भूमिका निभाई थी और उसका एक अन्य साथी साक्षात्कर्ता की भूमिका में अक्षय कुमार बना हुआ था। दोनों ने पीएम मोदी और अक्षय कुमार के इंटरव्यू का अपने मसखरे अंदाज़ में स्पूफ बनाया था।