Wednesday, September 11, 2024
Homeदेश-समाजPM मोदी की नकल के चक्कर में कॉमेडियन श्याम रंगीला ने किया कानून का...

PM मोदी की नकल के चक्कर में कॉमेडियन श्याम रंगीला ने किया कानून का उल्लंघन, भरना पड़ा ₹11000 का जुर्माना: जयपुर में बनाया ‘जंगल सफारी’ का वीडियो

श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांदीपुर जंगल सफारी की नकल करते हुए जयपुर के झालाना जंगल में 12 अप्रैल, 2023 को एक वीडियो शूट किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री कर मशहूर हुए श्याम रंगीला (कॉमेडियन) पर वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन करने पर 11 हजार रुपए का जुर्माना लगा है। दरअसल, रंगीला ने जयपुर के झालाना जंगल लेपर्ड सफारी में पीएम मोदी की जंगल सफारी की नकल उतारते हुए वैसा ही वीडियो बनाया था। इस दौरान वह नीलगाय को हाथ से खाना खिलाते हुए नजर आए। यह वन अधिनियम 1953 और ‘वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972’ के प्रावधानों का उल्लंघन था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्याम रंगीला को वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन करने के कारण नोटिस जारी किया गया था। सोमवार (17 अप्रैल, 2023) को वह जयपुर क्षेत्रीय वन अधिकारी के सामने पेश हुए और 11,000 रुपए का जुर्माना भरा। अगर तय समय पर श्याम रंगीला पेश नहीं हुए होते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती थी। ऐसे मामलों 3 से लेकर 7 साल तक की जेल हो सकती है।

श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांदीपुर जंगल सफारी की नकल करते हुए जयपुर के झालाना जंगल में 12 अप्रैल, 2023 को एक वीडियो शूट किया था। इस वीडियो में उन्होंने पीएम मोदी की तरह कपड़े, टोपी और चश्मा पहना हुआ था। इसे रंगीला ने अपने ट्विटर अकाउंट और यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया था। वीडियो में वह जंगल में गाड़ी से नीचे उतरकर अपने हाथ से नीलगाय को कुछ खिलाते हुए नजर आया था। वन्य जीवों को खाद्य पदार्थ खिलाने से कई गंभीर रोग और इन्फेक्शन हो सकता है, जिससे उनकी जान को खतरा होता है। वन्य जीवों को खाद्य पदार्थ नहीं खिलाने को लेकर झालाना जंगल में चेतावनी सूचना बोर्ड भी लगाए हुए हैं। इसके बावजूद श्याम रंगीला ने नीलगाय को खाद्य पदार्थ खिलाया।

जयपुर क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी ने बताया, “वे हमारे सामने पेश हुए और उन्होंने मानवीय भूल मानते हुए अपने कृत्य के लिए माफी माँगी, जिसके बाद उन्हें 11 हजार रुपए के जुर्माने के साथ छोड़ दिया गया। इसके साथ ही उन्हें भविष्य में कभी वन्य जीवों को खाद्य पदार्थ नहीं खिलाने की चेतावनी भी दी गई।”

बता दें कि इससे पहले श्याम रंगीला ने 2019 में अक्षय कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए गए साक्षात्कार की नकल की थी। रंगीला ने YouTube पर यह वीडियो अपलोड किया था। इसमें उन्होंने पीएम मोदी की भूमिका निभाई थी और उसका एक अन्य साथी साक्षात्कर्ता की भूमिका में अक्षय कुमार बना हुआ था। दोनों ने पीएम मोदी और अक्षय कुमार के इंटरव्यू का अपने मसखरे अंदाज़ में स्पूफ बनाया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘राहुल गाँधी की सभा में मौजूद थे कई खालिस्तानी’: कॉन्ग्रेस नेता के लिए SFJ का उमड़ा प्रेम, आतंकी पन्नू ने पगड़ी-कड़ा वाले बयान का...

खालिस्तानी आतंकी गुरवतपंत सिंह पन्नू के संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने राहुल गाँधी का सिखों पर दिए गए बयान को लकर समर्थन किया है।

सगा भाई ही जिसका शौहर, जो भारत-हिंदुओं से रखती है नफरत, अमेरिका की उस महिला सांसद से मिले राहुल गाँधी: डोनाल्ड लू से भी...

कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी ने अमेरिका में पाकिस्तान परस्त और हिन्दू विरोधी सांसद इल्हान उमर से मुलाक़ात की है, इसकी तस्वीर वायरल है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -