पंजाबी गायक और कॉन्ग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला केपार्थिव शरीर का जहाँ आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड से हिरासत में लिए गए मनप्रीत सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। आज शाम को उसे अदालत में पेश किया गया जहाँ से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
Sidhu Moose Wala murder case | Punjab Police has arrested a person named Manpreet Singh, who was detained from Uttarakhand. He was produced before the court and has been sent to 5 days police remand: Source
— ANI (@ANI) May 31, 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मनप्रीत सिंह ड्रग डीलर बताया जा रहा है। पंजाब पुलिस के हवाले से कहा जा रहा है कि मनप्रीत सिंह ने कातिलों को गाड़ी मुहैया करवाई थी। वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई को पाँच दिन की हिरासत में लिया है। वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। स्पेशल सेल पंजाबी मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में उससे भी पूछताछ करेगी। काला जठेड़ी और कला राणा से भी पूछताछ होने की बात सामने आई है।
इस मामले में पंजाब पुलिस, उत्तराखंड पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मदद से देहरादून के 5 लोगों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने में कामयाब रही। उनमें से एक पर पुलिस को संदेह था, जिसे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया जा रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरार द्वारा हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पुलिस के रडार पर आ गया। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी बरार ने दावा किया था कि उसने विक्की मिड्दुखेरा की मौत का बदला लेने के लिए गायक मूसेवाला की हत्या की।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सामने आया वीडियो
इस केस से जुड़ी एक वीडियो भी सामने आई है। ये वीडियो घटना के समय की है जब सिद्धू की गाड़ी मोड़ से मुड़ी। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे गाड़ी के मुड़ते ही ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज आने लगती है और सड़क पर खड़े लोग गिरते-पड़ते भागने लगते हैं।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला पर हमले का एक और CCTV फुटेज सामने आया है. pic.twitter.com/UgNo6kvRaJ
— Sweta Gupta (@swetaguptag) May 31, 2022
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड
गौरतलब है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की रविवार (29 मई, 2022) को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं मूसेवाला का आज उनके पैतृक गाँव मूसा में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला कनाडा में पढ़ने के लिए गए थे, जिसके बाद जब वो पंजाब लौटे तो सिंगर बनकर लौटे थे। इसके साथ ही कॉन्ग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला कई विवादों से भी जुड़े रहे थे। पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद ही उनकी हत्या कर दी गई।