महाराष्ट्र के धुले जिले से ‘लव जिहाद’ का मामला सामने आया है। यहाँ फैज़ सैयद नाम के व्यक्ति पर सिख समाज की नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप है। हालाँकि, केंद्रीय बल संरक्षण आयोग (NCPCR) के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया है लेकिन पीड़ित परिवार ने कार्रवाई पर असंतोष जताया है। लड़की के परिजनों ने वीडियो जारी कर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की माँग की है। घटना 16 जनवरी, 2023 की है।
जानकारी के मुताबिक, मामला धुले सिटी पुलिस स्टेशन का है। यहाँ की रहने वाले सिख समाज की एक नाबालिग 17 साल की लड़की 15 जनवरी, 2023 को अपने घर से गायब हो गई। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया था कि उसे अंतिम बार फैज़ सैयद नाम ले लड़के के साथ देखा गया था। इस शिकायत पर धुले पुलिस ने 16 जनवरी, 2023 को FIR दर्ज कर के पीड़िता की तलाश शुरू कर दी। 25 जनवरी को इस घटना का संज्ञान राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने लिया और पत्र लिख कर धुले पुलिस से मामले में कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा जताई।
Taking cognizance of my Tweet @NCPCR_ issued a notice to @SpDhule.
— Subhi Vishwakarma (@subhi_karma) January 25, 2023
Hoping the minor will be recovered soon.
Thankyou @KanoongoPriyank Sir for your immediate response and action 🙏 https://t.co/Efp9WIZ8gH pic.twitter.com/ExdSoT4kH0
NCPCR ने इस मामले में पुलिस से 3 दिनों के अंदर जाँच रिपोर्ट भी तलब की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया है लेकिन पीड़ित सिख परिवार इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। पीड़ित परिवार ने एक वीडियो जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है। वीडियो जारी करने वालों ने बताया कि फैज़ की हरकत से इलाके में तनाव फ़ैल सकता है और पंजाब व नांदेड़ से सरदारों के जत्थे आ सकते हैं।
A family in Maharashtra warns of large-scale Sikh agitation against “love jihad”
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) January 29, 2023
A minor Sikh girl was taken by one Faiz Sayed for 15 days. After @KanoongoPriyank intervened, she was recovered but family unhappy with police action
Video by @MBhosaleSpeaks who met the family pic.twitter.com/Mn119D7E25
सिख परिवार ने इस घटना को ‘लव जिहाद’ बताया है। वीडियो में दिख रहे सिखों ने कहा कि सैयद फैज़ ने 15 दिनों तक लड़की के साथ क्या-क्या किया और कहीं उसका धर्म परिवर्तन तो नहीं करवाया गया इसकी भी जाँच की जानी चाहिए। वीडियो में दिख रहे लोगों ने फैज़ पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की भी माँग की।
पत्रकार शुभी विश्वकर्मा के मुताबिक, लड़की नाबालिग है पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित फैज़ पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं की है।
Kindly help @KanoongoPriyank sir:
— Subhi Vishwakarma (@subhi_karma) January 28, 2023
This girl has been recovered safely & the court is sending her to a child home. The girl is minor still the police booked accused under charges of Kidnapping only, no sections of the POCSO Act have been imposed.
Pls help the family. https://t.co/Efp9WIZ8gH
ऑपइंडिया से बात करते हुए धुले पुलिस स्टेशन की महिला स्टाफ ने बताया कि आरोपित फैज़ गिरफ्तार कर लिया गया है। पॉक्सो एक्ट न लगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बाबत केस के विवेचक ही सही जवाब दे सकते हैं।