ब्रिटेन के लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थकों द्वारा किए गए तिरंगे के अपमान के विरोध में दिल्ली में सिखों ने आज (20 मार्च 2023) ब्रिटिश हाई कमीशन के सामने प्रदर्शन किया। सोमवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी में कई लोग ब्रिटिश हाई कमीशन के आगे इकट्ठा हुए और लंदन की घटना के खिलाफ रोष प्रकट किया। इस दौरान सिखों के हाथ में भारी मात्रा में तिरंगे, प्लेकार्ड देखे गए जिनपर लिखा था- ‘भारत हमारा स्वाभिमान है।’
Delhi | Sikh community holds protest outside #BritishHighCommission over the incident where #Khalistani elements attempted to pull down the Indian Flag outside High Commission of India in London. pic.twitter.com/Vt2ZKO0xDh
— TOI Delhi (@TOIDelhi) March 20, 2023
मनसिंदर सिंह सिरसा ने इस प्रोटेस्ट की फोटो शेयर करते हुए कहा, “भारत के सिखों ने ब्रिटिश हाई कमीशन के आगे प्रदर्शन करके बाहर बैठे भारत विरोधी तत्वों को एक बहुत स्पष्ट संदेश दिया है। हम चंद लोगों को हमारे देश के साथ हमारे संबंध को कमजोर नहीं होने देंगे।”
“𝐖𝐞 𝐥𝐨𝐯𝐞 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚”
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) March 20, 2023
Sikhs of India have given a loud and clear message to all the Anti-India elements sitting abroad through this protest at British High Commission.
We won’t let a few defame or weaken the bond of entire community with our nation.@ANI @republic… https://t.co/RsCxdc3qYy pic.twitter.com/zLPzROejMG
इम्प्रीत सिंह बख्शी ने लिखा- “सिख का संबंध भारत से है, भारत का संबंध सिखों से। लंदन में भारतीय हाई कमीशन में हुई तोड़फोड़ के विरोध में दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर सिख प्रदर्शन कर रहे हैं।”
“Sikhs Belongs to India 🇮🇳 &
— Impreet Singh Bakshi ਇਮਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਖ਼ਸ਼ੀ (@impreetsbakshi) March 20, 2023
India Belongs to Sikhs 🧡”
Sikhs doing protest infront of British High commission Delhi. Protest in the aftermath of vandalization of Indian High commission in London. pic.twitter.com/LQKZvXrfqD
बता दें कि रविवार (19 मार्च 2023) को खालिस्तानियों ने भारतीय उच्चायोग के सामने इकट्ठा होकर खालिस्तानी झंडे लहराते हुए भारत का तिरंगा निकाल दिया था। यही नहीं, वहाँ खालिस्तानी झंडा लगाने की भी कोशिश की थी जिसके बाद भारत ने इस घटना का मुँह तोड़ जवाब देते हुए पहले से भी बड़ा तिरंगा इमारत पर फहरा दिया है और मामले में 1 व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई।
दरअसल, घटना सामने आने के बाद भारत सरकार ने भारत में ब्रिटेन के राजदूत को तलब किया था। इसके बाद ब्रिटिश राजदूत एलेक्स एलिस ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की थी। उन्होंने कहा था, “मैं लंदन में भारतीय उच्चायुक्त में हुए शर्मनाक कृत्य पर निंदा करता हूँ। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।”