गुजरात के भुज में विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यकर्ता पर दो मुस्लिम युवकों ने हमला कर दिया, जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए। घायल हुआ युवक अपने दोस्त का विवाद सुलझाने पहुँचा था, कि निजाम और इरफान ने उसपर हमला कर दिया। इस हमले में घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, गुजरात के भुज में सोमवार (22 जुलाई) 2024 को भावेश परमार नाम के विहिप कार्यकर्ता के साथ ‘सर तन से जुदा’ की कोशिश हुई। भावेश परमार भुज में मुंद्रा रोड पर रहते हैं और बजरंग टी हाउस नाम की चाय की दुकान चलाते हैं। इस घटना की शुरुआत 19 जुलाई को हुई, जहाँ माधापर पुलिस ने कुछ रिक्शा को हिरासत में ले लिया। ये रिक्शा गलत तरीके से चलाए जा रहे थे। इस बीच, स्थानीय पत्रकार राजू प्रजापति ने पुलिस कार्रवाई की तस्वीरें खींच ली। जिसके बाद निजाम और इरफान ने राजू को मिलने के लिए बुलाया। राजू ने अपने दोस्त और विहिप कार्यकर्ता भावेश को ये बात बताई, जिसके बाद वो भी निजाम-इरफान से मिलने पहुँच गए।
इस मामले की एफआईआर की कॉपी ऑपइंडिया के पास मौजूद है। भावेश ने अपनी शिकायत में कहा कि वो, राजू प्रजापति और एक अन्य साथी जुबली सर्कल पहुँचे, जहाँ निजाम और इरफान भी पहुँच गए। निजाम ने यहाँ राजू के सीने पर हमला बोल दिया। भावेश ने मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन निजाम ने चाकू निकाला और भावेश के गले पर चला दिया। इस हमले में भावेश ने बचने की कोशिश की, लेकिन चाकू बाएँ कंधे को चीरकर निकल गया। तेजी से खून बहने पर उन्होंने लोगों को आवाज लगाई, तो निजाम और इरफान फरार हो गए। दोनों ने फरार होने से पहले धमकी भी दी कि कहीं भी दिखने पर भावेश को जान से मार देंगे। बाद में भावेश के दोनों साथी उन्हें भुज अस्पताल लेकर गए, जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है।
गुजरात के #कच्छ में बढ़ती इस्लामिक आक्रामकता-
— Kajal HINDUsthani (@kajal_jaihind) July 24, 2024
“विश्व हिंदू परिषद” के गौ रक्षक पर Gहादीयो ने किया जानलेवा हमला।
22/07/2024 की शाम 8 बजे #भुज में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता #भावेश_परमार पर Gहादी #मोहम्मद_निज़ाम और Gहादी #इरफ़ान_ब्लॉच ने जान से मारने के सुनियोजित षडियंत्र के… pic.twitter.com/JQT5cJZ2Xv
विहिप कार्यकर्ता को जानते थे हमलावर, फिर भी गले पर किया हमला
भावेश परमार वीएचपी कार्यकर्ता हैं और गौरक्षा में सक्रिय हैं। इस मामले को लेकर भावेश परमार ने ऑपइंडिया से बातचीत की। भावेश ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई अंदेशा नहीं था कि उन पर हमला किया जाएगा। आरोपित जानते थे कि वो विहिप के कार्यकर्ता हैं, और गौरक्षा में सक्रिय है। इस लिए उन्होंने जानबूझकर सोच-समझ कर हमला किया होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन सरकार को इस बारे में खास ध्यान देने की जरूरत है कि हिंदू कार्यकर्ताओं और गौ-रक्षकों पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसे मामले फिर न आएँ। उन्होंने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की माँग की है।
भुज पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जाँच
इस मामले में भुज-बी डिवीजन पुलिस ने मामला दर्ज कर निजाम मुगल और इरफान बलूच को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 109, 115(2), 296(बी), 351(2), 61(2)(बी) और धारा 135(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिए हैं।
हालाँकि इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर भी संदेश जताया जा रहा है, क्योंकि दोनों आरोपितों की पुलिस ने कोर्ट से रिमांड ही नहीं माँगी, जिसके बाद दोनों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ये मामला गंभीर है, इसके बावजूद रिमांड नहीं माँगा गया। वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपित पहले भी कुछ मामलों में गिरफ्तार किए जा चुके हैं, इसलिए उनके खिलाफ PASA एक्ट लगाने की माँग की जा रही है। इस मामले में ऑपइंडिया ने अधिक जानकारी के लिए भुज पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। जवाब मिलने के बाद रिपोर्ट अपडेट की जाएगी।
ये खबर मूल रूप से ऑपइंडिया गुजराती पर प्रकाशित की गई है। मूल रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।