हिंदू देवी देवताओं को गाली देकर पैसे कमाने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को स्टार स्पोर्ट्स पर आईपीएल मैच के दौरान शो होस्ट करने का मौका मिला। स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदूफोबिक कॉमेडियन को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर यूजर्स ने नाराजगी का इजहार किया।
दरअसल, टाटा आईपीएल 2023 के लीग मैच खेले जा रहे हैं। शुक्रवार (12 मई) को गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियन्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच के लिए होस्ट के रूप में स्टार स्पोर्ट्स पर अन्य क्रिकेटर और फिल्मी सितारों के साथ मुनव्वर फारूकी भी नजर आया। शो के दौरान मुनव्वर के अलावा अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, मोहम्मद कैफ और इरफान पठान भी मौजूद रहे।
स्टार स्पोर्ट्स पर उनकी मौजूदगी यूजर्स को पसंद नहीं आई एक यूजर ने शो का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा, वाह अब कम्युनल बाइगोट भी स्पोर्ट्स चैनल शो करने लगे।”
wah! ab communal bigots bhi sports channel show karne lage.. pic.twitter.com/AMk9Rdmn23
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) May 12, 2023
सिबा प्रसाद शुक्ला नाम के यूजर ने तो लिख दिया कि आज स्टार स्पोर्ट्स चैनल ने अपना एक कस्टमर खो दिया। स्टार स्पोर्ट्स हटा कर ‘जियो सिनेमा’ लगा दिया।
@StarSportsIndia you lost a customer today. Right time to move @reliancejio cinema.
— Sibaprasad Sukla🇮🇳 (@SibaprasadSukla) May 12, 2023
मनोरमा नाम की यूजर ने लिखा, “एंटी हिंदू होना लोगों को अमीर बना देता है।”
एंटी हिंदू होना लोगो को अमीर बना देता है।
— Manorma (@okayyy1011) May 12, 2023
किरण कसाला नाम की यूजर ने नाराजगी जताते हुए लिखा कि इन लोगों के लिए पैसा महत्वपूर्ण है। पैसा मिले तो किसी के साथ स्टेज शेयर कर लेते हैं। चाहे उसने तुम्हारे धर्म का मजाक ही क्यों न उड़ाया हो।
All that matters is money for these people… doesn't matter if you are sharing stage with the person who insulted your religion your faith your Gods.
— Kiran Kasala (@KiranKasala) May 12, 2023
Paise mil raha hai tho khud ko bhi bej denge bsdk… https://t.co/Mmdixd8LC4
हिमाँशु नाम के यूजर ने लिखा कि स्टार का नियंत्रण जरूर किसी वामपंथी हिंदू हेटर के हाथ में है। स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ पर भी किसी हिंदू विरोधी को शो पर बुलाया गया था।
This star is controlled by some leftist guy I guess. Even in star sports kannada, the guy who sits there (kiran srinivas) is a pro hindu hater. https://t.co/MFmmgH7AbD
— Himamshu 🧢 (@TodraPakkalam) May 12, 2023
मुनव्वर फारूकी स्टैंडअप कॉमेडियन है। जो अपनी कॉमेडी के दौरान हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाने के लिए कुख्यात है। उसकी माता सीता और भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल हुई थी। जिसका देश भर में विरोध हुआ था। जनवरी 2021 में मध्य प्रदेश के इंदौर में 56 दुकान के पास मोनरो कैफे में आयोजित एक कार्यक्रम में हिंदू देवताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में बेहद अपमानजनक टिप्पणी करके विवादास्पद ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद, हिंदू रक्षक संगठन के समर्थकों ने कथित तौर पर ‘कॉमेडियन’ के साथ मारपीट की थी और फिर उसे कार्यक्रम के आयोजकों के साथ तुकोगंज पुलिस स्टेशन ले गए थे। हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के कारण उसे एक महीना जेल में बिताना पड़ा था।