मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक वीडियो सामने आई है। यह वीडियो प्रदेश के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा की है। वीडियो में वह अपनी पत्नी प्रिया शर्मा के साथ बेरहमी से मारपीट करते देखे जा सकते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद शर्मा का तबादला कर सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया है।
खबरों की मानें तो स्पेशल डीजी को उनकी पत्नी ने किसी अन्य महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई और बाद में मामला मारपीट तक पहुँच गया।
वीडियो मप्र के स्पेशल डीजी का बताया जा रहा है, आपसे झगड़े के बाद अपनी पत्नी पर बहादुरी दिखा रहे हैं ! @NCWIndia @sharmarekha @Manekagandhibjp @NPDay @PoliceWaliPblic @ndtvindia @rohini_sgh @drnarottammisra @DGP_MP @ChouhanShivraj pic.twitter.com/9FpXpiZn3l
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) September 28, 2020
डीजी के बेटे को घटना का पता चलते ही उसने अपने पिता की शिकायत डीजीपी से की और उन्हें पूरी घटना की वीडियो भेजी। शर्मा के बेटे ने अपने पिता के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की माँग की है। अब यह वीडियो हर जगह है।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने भी कहा है कि डीजी को नोटिस जारी किया जाएगा। उनका कहना है कि उनके पास अभी कोई शिकायत तो नहीं आई है, पर इस मामले में वह खुद संज्ञान लेंगे।
इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, “डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को बर्खास्त कर, जेल भेज देना चाहिए। मैं इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को लिखूँगी।”
उल्लेखनीय है कि डीजी पुरुषोत्तम शर्मा इससे पहले भी विवादों में घिर चुके हैं। उस समय वह साइबर सेल और एसटीएफ के स्पेशल डीजी थे। जाँच में उनका नाम हनी ट्रैप में सामने आया था।
हालाँकि, तब उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया था और पुलिस महानिदेशक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पुलिस विभाग की छवि खराब कर रहे हैं।
Madhya Pradesh: Additional Director General (ADG) Purushottam Sharma has been relieved of his duties after a video of him beating his wife went viral. pic.twitter.com/iSUmLrNqrr
— ANI (@ANI) September 28, 2020
मामला सामने आने के तत्काल बाद राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि इस बारे में उन्होंने न्यूजपेपर में पढ़ा है और वीडियो देखा है। अगर कोई शिकायत आती है, तो कार्रवाई करेंगे। इसके कुछ देर बाद पुरुषोत्तम शर्मा को ट्रांसफर कर ड्यूटी से हटा दिया गया।
डीजी स्तर के अधिकारी की पिटाई मामले में गृह मंत्री नरोत्तम का बयान pic.twitter.com/b1T6k9e19D
— NBTMadhyapradesh (@NBTMP) September 28, 2020
स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए अपने किए को पारिवारिक मामला करार दिया है। उन्होंने कहा, “ये मेरा पारिवारिक मामला है। मैं इस संबंध से तंग आ चुका हूँ। आगे की कार्रवाई के लिए मैं तैयार हूँ। मेरे हाथ में कोई हथियार नहीं था। पत्नी के हाथ में कैंची थी।”