Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजYouTube पर आरोप लगाने वाले हर व्यक्ति की होगी गिरफ्तारी तो चुनाव से पहले...

YouTube पर आरोप लगाने वाले हर व्यक्ति की होगी गिरफ्तारी तो चुनाव से पहले कितने जेल में होंगे: तमिलनाडु सरकार से सुप्रीम कोर्ट का सवाल, CM स्टालिन पर कमेंट करने वाले को बेल

मुरुगन पर तमिलनाडु सरकार ने आरोप लगाया था कि उन्होंने कोविड के दौरान एक वीडियो में CM स्टालिन के लिए अभद्र भाषा इस्तेमाल किया। तमिलनाडु सरकार ने आरोप लगाया था कि मुरुगन ने CM स्टालिन के लिए इस भाषा का इस्तेमाल तब किया जब उन्हें प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी गई। मुरुगन तमिलनाडु की पार्टी NTK के भी सदस्य हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर हर आरोप लगाने वाले यूट्यूबर को जेल में डालने लगे तो चुनाव से पहले कितने लोग जेल में होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से यह प्रश्न एक यूट्यूबर को जमानत देते हुए पूछा। कोर्ट ने एक ऐसे यूट्यूबर को जमानत दी जिस पर तमिलनाडु CM स्टालिन के खिलाफ अभद्र भाषा के उपयोग का आरोप है।

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्जल भुइयां वाली बेंच ने इस मामले में कहा, “अगर चुनाव से पहले हम यूट्यूब पर आरोप लगाने वाले हर आदमी को जेल में डालना शुरू कर दें, तो जरा सोचिए कि कितने लोग जेल जाएँगे? और कौन इस बात का निर्णय करता है कि क्या गड़बड़ है? बड़ी तस्वीर देखिए।”

कोर्ट ने इसी के साथ दुरई मुरुगन ‘सत्तई’ नाम के एक यूट्यूबर को जमानत दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मद्रास हाई कोर्ट का निर्णय पलट दिया। मद्रास हाई कोर्ट ने पहले सत्तई को जमानत दी थी लेकिन जून 2022 में जमानत खत्म कर दी थी। जमानत खत्म करने को लेकर मद्रास हाई कोर्ट कोर्ट में तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने याचिका दी थी।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान तमिलनाडु सरकार ने यह भी कहा कि मुरुगन को जमानत मिल गई है लेकिन उन्हें कुछ विषयों में आरोप लगाने से रोका जाना चाहिए। हालाँकि, कोर्ट ने इसकी इजाजत नहीं दी और उनकी जमानत बरकरार रखी।

मुरुगन पर तमिलनाडु सरकार ने आरोप लगाया था कि उन्होंने कोविड के दौरान एक वीडियो में CM स्टालिन के लिए अभद्र भाषा इस्तेमाल किया। तमिलनाडु सरकार ने आरोप लगाया था कि मुरुगन ने CM स्टालिन के लिए इस भाषा का इस्तेमाल तब किया जब उन्हें प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी गई। मुरुगन तमिलनाडु की पार्टी NTK के भी सदस्य हैं।

इसके बाद 2021 में मुरुगन को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट का रास्ता अपनाया था जिसने उन्हें जमानत दे दी थी। राज्य सरकार के विरोध के बाद जब उनकी जमानत खत्म हुई तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई। इसके बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -