तमिलनाडु के मदुरै जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने शुक्रवार (16 जून, 2023) की रात भाजपा के स्टेट सेक्रेटरी SG सूर्या को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कुछ दिन पहले मदुरै के सांसद सु वेंकटेश को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसे उनकी गिरफ़्तारी का आधार बनाया गया है। ये मामला एक सफाईकर्मी की मौत से जुड़ा हुआ है। मल से भरे एक नाले को साफ़ करने के लिए उक्त सफाईकर्मी को लगाया गया था, नाले के अंदर उतरने के बाद उसकी मौत हो गई थी।
भाजपा नेता SG सूर्या ने तब पुलिस-प्रशासन को घेरते हुए आरोप लगाया था कि इस घटना के संबंध में उचित कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था कि तुम्हारी विभाजनकारी गंदी राजनीति की दुर्गन्ध उस नाले की सड़ांध से भी गन्दी है, एक मानव की तरह रहना सीखो। बता दें कि सु वेंकटेश CPI(M) के सांसद हैं, जो तमिलनाडु में सत्ताधारी DMK की साथी पार्टी है। डीएमके का वामपंथियों और कॉन्ग्रेस के साथ गठबंधन है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने इस गिरफ़्तारी का विरोध करते हुए लिखा, “रात के समय भाजपा नेता SG सूर्या की गिरफ़्तारी निंदनीय है। सामाजिक मुद्दों में डीएमके की साथी पार्टी सीपीएम के रोल की आलोचना करने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। DMK, जो विचारों की आलोचना को पचा नहीं पाती है, आवाज़ दबाने की कोशिश करती है। ये तमिलनाडु का लोकतंत्र-विरोधी ट्रेंड है, जिसमें सरकार की आलोचना करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाता है।”
#BreakingNews: Tamil Nadu BJP secretary S G Suryah has been arrested by Madurai police; he has been arrested under non-bailable sections@nimumurali shares more | @KuheenaSharma #TamilNadu #BJP #SGSuryah pic.twitter.com/5Ss1Hjrx4L
— News18 (@CNNnews18) June 17, 2023
के अन्नामलाई ने कहा कि DMK सरकार को याद रखना चाहिए कि एक तरफ आलोचकों को गिरफ्तार करवाना और दूसरी तरफ खुद को अभिव्यक्ति की आज़ादी का झंडाबरदार बना कर पेश करना ज़्यादा दिन तक नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में भाजपा कार्यकर्ताओं को तानाशाही रवैया अपनाते हुए गिरफ्तार किया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने ट्रांसपोर्ट विभाग में घोटाला के मामले में तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किया है। SG सूर्या पर गैर-जमानती धाराएँ भी लगा दी गई हैं।