YouTuber मनीष कश्यप पिछले 3 महीनों से तमिलनाडु के मदुरै जेल में बंद हैं। अदालत के आदेश के बाद उम्मीद थी कि उन्हें बिहार लाया जाएगा, लेकिन अब इस पर भी पानी फिर गया है। सोमवार (26 जून, 2023) को बेतिया व्यवहार न्यायालय ने मनीष कश्यप को पेश किए जाने का आदेश दिया था, लेकिन तमिलनाडु पुलिस ने इसका पालन नहीं किया। इस इस मामले में तमिलनाडु पुलिस पर अवमानना का मामला चल सकता है।
सरकारी अधिवक्ता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से अनुरोध किया है कि न्यायपालिका के आदेश का पालन न करने के लिए मदुरै पुलिस पर अवमानना का मामला चलाया जाए। ये मामला मझौलिया के पारस पकड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक के साथ दुर्व्यवहार करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोपों से जुड़ा हुआ है। CJM न्यायालय ने मनीष कश्यप को पेश किए जाने के लिए चेन्नई पुलिस के अलावा मदुरै सेन्ट्रल जेल को भी नोटिस जारी किया था।
इस पर मदुरै के जेल अधीक्षक ने आग्रह किया था कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही उनकी पेशी की जाए, लेकिन कोर्ट ने इसे अस्वीकार कर दिया। साथ ही कहा था कि 26 जून को हर हाल में उन्हें पेश किया जाए। ये घटना इसी साल 17 मार्च की है, जिस संबंध में मझौलिया पुलिस को कुर्की-जब्ती का आदेश भी मिला था। 18 मार्च को मनीष कश्यप ने आत्मसमर्पण कर दिया था। 29 मार्च को तमिलनाडु पुलिस उन्हें ले गई।
कोर्ट के आदेश के बावजूद YouTuber मनीष कश्यप को लेकर नहीं पहुंची तमिलनाडु पुलिस, इस मामले में होने थी पेशीhttps://t.co/BWm4EZlnei
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) June 26, 2023
बिहार की आर्थिक अपराध शाखा को भी मनीष कश्यप के पीछे लगा दिया गया था। मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की प्रताड़ना को लेकर फर्जी वीडियोज चलाने का आरोपित बनाया गया है। मनीष कश्यप की गिरफ़्तारी पर बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू-नीतीश देश पर इमरजेंसी थोपने वालों की गोद में जा बैठे हैं। उन्होंने कहा कि मनीष कश्यप पर राजद्रोह का मामला चलाया जा रहा है, सूचना के अधिकार से जुड़े एक दर्जन लोगों की राज्य में हत्या हो चुकी है।