तमिलनाडु में एक हादसे में करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है। इनमें दो बच्चे भी हैं। 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा बुधवार (26 अप्रैल 2022) तड़के कालीमेदु गाँव में हुआ। अप्पर मंदिर से निकली रथ यात्रा के दौरान यह घटना हुई। घायलों का तंजावुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रथ मुड़ने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान कोई बाधा आने से वह पलट गई। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पलटते समय रथ हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। इसके बाद करंट पूरे रथ में फैल गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए PMNRF से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50,000 रुपए मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया है।
#UPDATE Tamil Nadu, Thanjavur electrocution incident | Rs 5 lakh each announced as financial assistance for 11 people who died in the incident, as announced by Chief Minister’s Office
— ANI (@ANI) April 27, 2022
तिरुचिरापल्ली के मध्य क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक वी बालकृष्णन ने बताया, “हादसे के संबंध में FIR दर्ज कर ली गई है। जाँच जारी है। फिलहाल यह बात सामने आई है कि संतुलन बिगड़ने के बाद रथ में करंट फैल गई जिसके कारण यह हादसा हुआ।” रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए, उन्होंने कहा, “सुबह लगभग 3.00 बजे यह त्रासदी हुई। यू-टर्न लेने की कोशिश करते समय रथ का संतुलन खो गया। हम अभी यकीनी तौर पर नहीं कह सकते कि रथ सीधे तार के संपर्क में आया था या बिजली के आर्क के संपर्क में। बिजली बोर्ड के अधिकारी मौके पर थे। हम पहले सटीक विवरण का पता लगाएँगे।”
#WATCH | At least 10 people died after a temple car (of chariot festival) came in contact with a live wire in the Thanjavur district in Tamil Nadu pic.twitter.com/F4EdBYb1gV
— ANI (@ANI) April 27, 2022
घटना के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि लाइव वायर के संपर्क में आने से रथ पूरी तरह से नष्ट हो गया। गौरतलब है कि हर साल तमिलनाडु में वार्षिक रथ उत्सव में बड़ी संख्या में भक्त भाग लेते हैं।