उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में यामीन उल इस्लाम नाम के व्यक्ति पर FIR दर्ज हुई है। यामीन को अजीम प्रधान नाम से भी जाना जाता है। आरोपित अजीम आम आदमी पार्टी का जिला उपाध्यक्ष बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने इस मामले में जाँच शुरू कर दी है। इस केस में शनिवार (7 अक्टूबर, 2023) को FIR दर्ज की गई थी।
यह मामला बरेली जिले के थानाक्षेत्र भोजीपुर का है। इस मामले में शिकायत खुद पुलिस की तरफ से दर्ज करवाई गई है। शिकायतकर्ता सब इंस्पेक्टर नरेश शर्मा ने मामले में तहरीर दी है। तहरीर के मुताबिक सोशल मीडिया पर अजीम प्रधान नाम के व्यक्ति ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आपत्तिजनक फोटो एडिट कर के शेयर किया। इस फोटो में अजीम ने लिखा, “दूध सी सफेदी भाजपा से आए। हर दागी नेता खिल-खिल जाए। दागी डालो, साफ़ निकालो। बीजेपी वाशिंग पाउडर। और कितने दिन चलेगा भाजपा का यह वाशिंग पाउडर।”
आपत्तिजनक फोटो में एक वाशिंग पर उलटी हालात में कमल का पोस्टर भी लगाया गया है। इस पोस्ट के साथ शेयर हो रही तस्वीर में PM मोदी का एक आपत्तिजनक चित्र भी लगाया गया था। इस पोस्ट को सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म सहित व्हाट्सएप पर भी वायरल किया गया। जब इस पोस्ट की जाँच की गई तो इसे शेयर करने वाला अजीम उर्फ़ यामीन उल हक बरेली के ही भोपीपुरा थानाक्षेत्र के धौराटांडा का रहने वाला निकला। पुलिस ने आरोपित अजीम के खिलाफ FIR दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी।
संदर्भित प्रकरण में थाना भोजीपुरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।
— Bareilly Police (@bareillypolice) October 7, 2023
यह FIR IPC की धारा 501 और 505 (2) के साथ IT एक्ट 2008 की धारा 67 के तहत दर्ज हुई है। ऑपइंडिया के पास FIR की कॉपी मौजूद है। इस मामले में हिन्दू संगठनों ने नाराजगी दिखाई है। हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने बरेली पुलिस से आरोपित अजीम पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। फ़िलहाल, अभी तक अजीम की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी PM मोदी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक टिप्पणी के ऐसे ऐसे मामले सामने आए हैं।