मध्य प्रदेश के छतरपुर के एक स्कूल में हाथ में कड़ा पहन कर आए एक हिन्दू छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। पिटाई का आरोप 2 टीचरों पर है जिन्होंने कड़े को नाले में फेंकने के लिए कहा। आरोपितों के नाम शफीक खान और भूपेंद्र वर्मा हैं। स्कूल के प्रिंसिपल पर भी शिकायत के बावजूद आरोपित टीचरों का पक्ष लेने का आरोप है। हिन्दू संगठनों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की माँग की है। घटना शनिवार (26 अगस्त, 2023) की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना छतरपुर जिले के उजरा सरकारी स्कूल का है। यहाँ क्लास 11 में पढ़ने वाला छात्र स्कूल में अपने हाथ में कड़ा पहन कर पढ़ने आया था। आरोप है कि स्कूल के टीचर शफीक खान और भूपेंद्र वर्मा ने छात्र से कड़ा उतारने के लिए कहा। छात्र ने इसे अपना धार्मिक चिह्न बताया और उतारने से मना कर दिया। इस बात से नाराज दोनों अध्यापकों ने पीड़ित की पिटाई की। पिटाई के बाद आरोपित टीचरों ने जबरदस्ती पीड़ित का कड़ा उतरवा कर उसे ले जा कर नाले में फेंक दिया।
आरोप यह भी है कि दोनों टीचरों ने पीड़ित छात्र को मेज पर खड़े होने की भी सजा दी। जब पीड़ित छात्र के परिजनों को इस मामले की जानकारी हुई तो वो स्कूल पहुँचे। परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे को टीचर शफीक और भूपेंद्र से बचाया। बाद में छात्र के परिजनों ने प्रिंसिपल से शिकायत की। आरोप है कि इस शिकायत के बावजूद प्रिंसिपल ने अध्यापक शफीक और भूपेंद्र का ही पक्ष लिया। साथ ही बताया गया कि छात्र को परीक्षा में फेल करने की भी धमकी दी गई। प्रिंसिपल का रुख देख कर पीड़ित के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
MP News: छतरपुर में शिक्षक द्वारा छात्र से धार्मिक कड़ा उतरवाने का आरोप, हिंदू संगठन ने की स्कूल प्रबंधन से शिकायत @ChouhanShivraj || @OfficeOfKNath || @INCMP || @BJP4MP #School #Chhatarpur #ZeeMPCG #LatestNews
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) August 27, 2023
For More Updates : https://t.co/uXPUZQobFo pic.twitter.com/NsQs9m0KLj
थोड़ी देर में इस घटना की जानकारी बजरंग दल को हुई तो स्कूल में हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों का जमावड़ा होना शुरू हो गया। हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने स्कूल में हंगामा किया और आरोपित टीचरों पर कड़ी कार्रवाई की माँग करने लगे। ‘बजरंग दल’ का आरोप है कि स्कूल में पहले भी छात्रों को तिलक लगाने और अन्य धार्मिक प्रतीकों को पहनने पर रोकटोक होती रही है। फ़िलहाल पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।