तेलंगाना (Telangana) की निजामाबाद पुलिस ने कराटे और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग की आड़ में देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में PFI के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम शेख शहदुल्लाह, अब्दुल मोबीन और मोहम्मद इमरान हैं। इनमें एक आरोपित ने अब तक 200 मुस्लिमों को ट्रेनिंग दिए जाने की बात कबूली है।
इन लोगों को देश के अलग-अलग हिस्सों में अस्थिरता फैलाने का टास्क मिला था। गिरफ्तारी बुधवार (6 जुलाई 2022) को की गई है। तेलंगाना की निजामाबाद पुलिस इस नेटवर्क के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
निजामाबाद पुलिस कमिश्नर द्वारा शेयर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराटे और मार्शल आर्ट के इस ट्रेनिंग सेंटर में देश की धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ शिक्षा दी जा रही थी। यहाँ शरिया कानून लागू करने के लिए उकसाया जाता था। ट्रेनिंग के लिए गरीब और मध्यम वर्ग के युवाओं को भर्ती किया जा रहा था। इस सभी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि इनके एजेंडे में अन्य धर्म के लोगों पर हमला करना भी शामिल है।
మరో ముగ్గురు PFI సభ్యుల అరెస్ట్ pic.twitter.com/veZUaTrdJW
— Nizamabad Police (CP Nizamabad) (@cp_nizamabad) July 7, 2022
पुलिस के मुताबिक, आरोपित इमरान चिकन और अब्दुल मोबिन वेल्डिंग का काम करता है। इन सभी ने बताया कि इन्होंने न सिर्फ तेलंगाना, बल्कि आंध्र प्रदेश के भी कई जिलों के मुस्लिमों को भी प्रशिक्षित किया है। इस प्रशिक्षण में जूडो और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग की आड़ में घातक हथियारों को भी चलाना सिखाया जाता था।
पुलिस को इन तीनों की जानकारी 2 दिन पहले गिरफ्तार हुए अब्दुल क़ादिर से मिली थी। कादिर ही युवाओं को कराटे और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देता था। पुलिस कमिश्नर के अनुसार, “गिरफ्तार किए गए लोगों ने मुस्लिम युवाओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देने के लिए कादिर को नियुक्त किया था। उन्होंने कादिर से कहा था कि वे उसे 6 लाख रुपए देंगे और उसका घर बनवाने में उसकी मदद करेंगे।”
आरोपितों पर 120-ए, 120-बी, 153-ए, 141 IPC के साथ-साथ UAPA एक्ट की धारा 13(1) के तहत कार्रवाई की गई है। टाइम्स नाउ के मुताबिक, आरोपितों के पास से ट्रेनिंग का सामान, हथियार और भड़काऊ साहित्य बरामद किया गया है।
#Telangana: 3 more PFI workers arrested by Nizamabad Police. One of them has reportedly confessed to the cops for giving physical training to nearly 200 youths.@BJPKrishnasagar & @RatanSharda55 share their views@sowmith7 joins @anchoramitaw with details. pic.twitter.com/8phRacb3dk
— TIMES NOW (@TimesNow) July 7, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सभी का सरगना 52 साल का कादिर है। वह ट्रेनिंग में आने वाले युवाओं को यह कहकर भड़काता था कि हिन्दू तुम्हारे दुश्मन हैं। पुलिस का मानना है कि यहाँ तैयार किए जा रहे लोगों को हिन्दू समाज को निशाना बनाने के लिए उकसाया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपित पहले बैन आतंकी संगठन सिमी के सदस्य थे। बाद में ये सभी PFI से जुड़ गए।