‘जय श्री राम’ बोलने के कारण बीच से काटने की धमकी देने वाले एक कट्टरपंथी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। वह उस युवक और युवती को धमकी दे रहा जिन्होंने इस्लामी टोपी और बुर्का पहनकर यह नारा लगाया था।
‘द राइट विंग गाइज’ नाम के एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए कर्नाटक पुलिस से कार्रवाई का आग्रह किया है। जवाब में बेंगलुरु सिटी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने की बात कही है। वैसे यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कब का और कहाँ का है।
वैसे ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए धमकी देने वाले युवक को बेंगलुरु का बताया है। उन्होंने लिखा है, “कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला यह शख्स बुर्का और इस्लामी टोपी पहनकर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने वाले लड़का-लड़की को काटने की धमकी दे रहा है। क्या हिजाब समर्थक इस लड़की के बुर्का पहनने और अपनी पसंद के नारे लगाने के अधिकार के लिए उसके साथ खड़े होंगे?”
Noted, will verify.
— ಬೆಂಗಳೂರು ನಗರ ಪೊಲೀಸ್ BengaluruCityPolice (@BlrCityPolice) August 28, 2023
साझा किए गए पोस्ट में देखा जा सकता है कि एक वीडियो में एक लड़की बुर्का पहने और एक लड़का इस्लामी टोपी में नजर आ रहे हैं। लड़का कहता है- दिल दिमाग में एक ही नाम, इस पर लड़की कहती है- जय श्री राम, जय श्री राम। फिर लड़का भी ‘जय श्री राम’ कहता है।
इन्हें धमकी देने वाला युवक कहता है, “अरे सु@# के बच्चे तू जो भी बोल रहा है टोपी निकालकर बोल और उस सु@# की बच्ची को बोल की बुर्का निकालकर बोले। तुम लोग इस्लाम को बीच में क्यों ला रहे हो? एक सच्चे मुसलमान के सामने अगर ये बात कर दो तो तुम्हें बीच से चीर देगा।” धमकी वाला वीडियो nayaz_and_boy72 नामक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया था।
यह पहला मौका नहीं है जब इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कट्टरपंथियों ने धमकी देने के लिए किया है। ऑपइंडिया ने ऐसे कई मामलों को उठाया है जिनमें इंस्टाग्राम का इस्तेमाल इस्लामी कट्टरपंथियों ने हिंदुओं को धमकी देने के लिए किया है। ऐसे कई वीडियो में मुस्लिम बच्चे भी धमकी देते नजर आ चुके हैं।