उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक स्कूली छात्रा की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। साइकिल से जाते समय शुक्रवार (15 सितंबर, 2023) को शहवाज और अरबाज ने उसका दुपट्टा खींचा और वो साइकिल से गिर गई, इसके बाद फैसल ने उसपर बाइक चढ़ा दी थी। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। इन तीनों आरोपितों ने पुलिसकर्मियों से हथियार छीनकर फरार होने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस को उनके पैरों में गोलियाँ दागनी पड़ी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों ने पुलिस पर ही हथियार तान दिए थे, जिसके बाद पुलिस को गोलियाँ चलानी पड़ी। ये गोलियाँ दो आरोपितों को लगी, तो तीसरा हत्यारोपित भागते समय गिर गया और उसकी टांग टूट गई। पुलिस ने तीनों को फिर से अपनी गिरफ्त में ले लिया है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। ‘आज तक’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस की गोली से शहवाज और फैसल घायल हुए हैं, तो अरबाज की टांट टूट गई।
शुक्रवार को छात्रा की गई थी जान
बता दें कि ये मामला अंबेडकर नगर जिले के हँसवर थाना के हीरापुर बाजार क्षेत्र का है। यहाँ के रामराजी इंटर कॉलेज में 12वीं में पढ़ने वाली 17 वर्षीय लड़की शुक्रवार को स्कूल खत्म होने के बाद रोज की तरह घर लौट रही थी। इसी दौरान शहवाज और अरबाज उसका पीछा करते हुए आए और उसका दुपट्टा खींच दिया। लड़की साइकिल पर थी। इसलिए उसका संतुलन बिगड़ा और वह बीच सड़क में जा गिरी। पीछे से आ रहे फैसल ने उसपर बाइक चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी।
पिता का सहारा थी मृतक छात्रा
मृतका के पिता ने बताया है कि वो उनकी लड़की उनका आखिरी सहारा थी। करीब 8 साल पहले उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। वो बच्ची ही घर भी काम करती थी और पढ़ाई भी करती थी। पिता ने बताया कि बेटी पढ़ाई में होशियार थी और बायोलॉजी विषय की पढ़ाई कर रही थी। वो डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन अब सबकुछ बर्बाद हो गया है।