कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में सोमवार (4 अप्रैल 2024) को कॉलेज जा रही 3 छात्राओं पर एसिड फेंके जाने का मामला सामने आया है। हमले में तीनों छात्रा झुलस गई हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक छात्रा की हालात गंभीर बताई जा रही है। एसिड फेंकने वाले आरोपित की पहचान 24 वर्षीय अबिन शिबी के तौर पर हुई है। कॉलेज प्रशासन ने आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपित के हमले की वजह प्यार में नाकाम होना बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना दक्षिण कन्नड़ जिले के कड़ाबा थाना क्षेत्र की है। यहाँ के सरकारी प्री यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा अपनी 2 सहेलियों के साथ कॉलेज के परीक्षा हॉल में प्रवेश कर रही थी, तभी केरल के मलप्पुरम के नीलांबुर इलाके का रहने वाला अबिन शिबी वहाँ पहुँचा। अबिन ने बोतल में लाए तेजाब को छात्रा के चेहरे पर फेंक दिया। यह तेज़ाब छात्रा के साथ मौजूद उसकी 2 सहेलियों पर भी पड़ा। तेजाब के हमले से तीनों छात्राएँ बुरी तरह से झुलस गईं। तीनों को अस्पताल भेजा गया है। इसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायल हुई तीनों लड़कियों की पहचान अमृता, अलीना और अर्चना के तौर पर हुई है। इस हमले से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसी माहौल में मास्क लगाए, अबिन मौका देखकर भागने का प्रयास करने लगा। हालाँकि, कॉलेज प्रशासन ने दौड़ाकर अबिन को पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने अबिन को हिरासत में ले लिया। आरोपित से पूछताछ शुरू कर दी गई है। शुरुआती पूछताछ में यह घटना प्यार में नाकामी से जुड़ी नजर आ रही है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, अबिन ने कॉलेज में घुसने के लिए वहाँ की यूनिफॉर्म पहन रखी थी। वह MBA का छात्र है। कॉलेज प्रशासन इस मामले की भी जाँच करवा रहा है कि उसे यूनिफॉर्म किसने और किस मकसद से दी थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपित और पीड़िता एक ही जिले और एक ही समुदाय से हैं। पहले अबिन और पीड़िता में जान-पहचान थी। बीच में किसी वजह से दोनों के बीच दूरी आ गई। इसी बीच पीड़िता कर्नाटक आ गई। यहाँ अबिन उसका पीछा करते हुए पहुँच गया।
पुलिस की पूछताछ में अबिन ने यह भी बताया कि उसका इरादा केवल एक लड़की को निशाना बनाना था। बाकी 2 अन्य घायल लड़कियों के लिए उसका कहना है कि वो गलती से बीच में आ गईं। पीड़िता के चेहरे पर थर्ड डिग्री की जलन आई है। कड़ाबा पुलिस ने कॉलेज प्रशासन की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर IPC की धारा 326(ए) के तहत FIR दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि यदि पीड़िता के माता-पिता मामले में शिकायत दर्ज करवाएँगे तो आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में भी केस दर्ज किया जाएगा।
Each day reveals new crimes slipping through the cracks, showing the government's inability to address the issues. Home Minister Parameshwar's ineffective leadership is evident. I demand his immediate resignation. The safety of Karnataka's citizens cannot be compromised !!
— Shobha Karandlaje (Modi Ka Parivar) (@ShobhaBJP) March 4, 2024
2/2
वहीं, उडुपी से लोकसभा सांसद और भाजपा नेता शोभा करंदलाजे ने इस घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने कर्नाटक में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सत्तारूढ़ कॉन्ग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा कि पीड़िता का भविष्य अधर में लटक गया है।