दादरी पुलिस ने रविवार (जून 3, 2019) की रात उन तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने कुछ दिन पहले अपनी छोटी बहन पर तेजाब डालकर उसे मारने की कोशिश की थी। अभियुक्तों का नाम इरफान, रिजवान और इमरान है। तीनों बुलंदशहर के रहने वाले हैं। ये आरोपित अलग-अलग फैक्टरियों और कंस्ट्रक्शन स्थल पर बतौर मजदूर काम कर रहे थे।
3 men strangle, throw acid on sister over her relationship with married man https://t.co/KX3ekjBmLz
— Hindustan Times (@htTweets) June 4, 2019
(reports @shafaquealam) pic.twitter.com/n9ES4mpm5K
पुलिस अधिकारी नीरज मलिक के मुताबिक 5 मई को इन तीनों भाइयों ने अपनी बहन को मारने के लिए प्लान बनाया। खबरों के अनुसार पहले गुलावठी की रामनगर निवासी सलमा को उसके भाई इरफ़ान और रिज़वान नोएडा घुमाने के बहाने लाए। इसके बाद कोट नहर के सामने भाइयों ने सलमा का गला दबाया, उसके मुँह पर तेजाब डाला और फिर उसे मृत समझकर चले गए।
गैर-मुस्लिम मर्द के साथ प्रेम: इरफ़ान और रिज़वान ने बहन पर फेंका एसिड, अम्मी भी अस्पताल से भाग गई – Hind https://t.co/qHLBgEzXpZ
— D.P.Toshniwal (@Dptoshniwal1) May 15, 2019
दादरी कोतवाली क्षेत्र के कोट नहर के पास सलमा को झुलसी हालत में देख उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर थी। सलमा के चेहरे और गले पर ज्यादा घाव बताए गए। अस्पताल पहुँचने के बाद सलमा का बयान लिया गया। दादरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और फरार आरोपितों पर 25,000 के इनाम की घोषणा की। रविवार रात पुलिस को इन तीनों भाइयों को दादरी रेलवे क्रॉसिंग के पास देखे जाने की खबर मिली। पुलिस ने वहाँ छापेमारी की और इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारी नीरज मलिक ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों ने अपने गुनाह को मान लिया है। आरोपितों ने बताया है कि उनकी बहन एक शादीशुदा व्यक्ति के साथ संबंध में थी। परिवार इस रिश्ते के ख़िलाफ़ था। सलमा को कई बार उस आदमी से दूर रहने के लिए कहा गया लेकिन वह नहीं मानी। 5 मई को जब वह लोग अलीगढ़ से किसी रिश्तेदार के घर से लौट रहे तो इरफान, रिजवान ने सलमा को स्कूटर से घर छोड़ने की बात कही। लेकिन घर ले जाने के रास्ते में ही दोनों ने उसका गला दबाया और उस पर तेजाब से हमला किया। इसके बाद उन्होंने उसे लुहारली ब्रिज से नीचे फेंक दिया, ये सोचकर कि वो मर गई है।
पुलिस का कहना है कि इरफान और रिजवान को अपराध करने के लिए गिरफ्तार किया गया है जबकि इमरान पर साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपितों के ख़िलाफ़ धारा 307 (हत्या की कोशिश), 326(A) (तेजाब फेंकने के लिए दंड), और 120 B (साजिश रचना) के तहत मामला दर्ज किया है। तीनों को पहले कोर्ट में पेश किया गया और फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पीड़िता अब भी अस्पताल में भर्ती है। 22 वर्षीय सलमा का चेहरा इस घटना के बाद बुरी तरह झुलस गया था और उसकी आँखें तेज़ाब की वजह से जल गई थी। अभी उसके कंधे और गले पर जलने के काफ़ी घाव हैं। पुलिस ने बताया है कि सलमा को एक महीने अभी अस्पताल में और रखा जाएगा। उसके घरवालों ने उसके साथ रहने से मना कर दिया है। इसलिए लड़की की सुरक्षा में एक महिला कॉन्स्टेबल को उसकी देख-रेख के लिए तैनात किया गया है।