केरल के कोझिकोड में एक व्यक्ति ने ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 8 अन्य बुरी तरह घायल हुए हैं। मृतकों के शव ट्रेन की पटरी में पाए गए। बताया जा रहा है कि आरोपित व्यक्ति ने मामूली विवाद के बाद इस घटना को अंजाम दिया। हालाँकि, इसमें आतंकी एंगल होने की संभावना भी नजर आ रही है। घटना रविवार (2 अप्रैल, 2023) की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रात करीब 9 बजकर 45 मिनट पर अलप्पुझा-कन्नूर एग्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन कोझिकोड शहर को क्रॉस कर कोरापुझा रेलवे पुल पर पहुँची थी। इसी दौरान दो लोगों के बीच ट्रेन में चढ़ने को लेकर विवाद हो गया। तभी एक व्यक्ति ने अन्य यात्रियों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके चलते यात्रियों ने चेन पुलिंग करते हुए ट्रेन को रोका। ट्रेन के रुकते ही आरोपित मौके से फरार हो गया। बाद में यात्रियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है।
Kozhikode, Kerala | Forensic experts reached the spot where the bodies of three people including that of a child were found near a railway track. pic.twitter.com/154A3r3EFU
— ANI (@ANI) April 3, 2023
घटना के बाद जब ट्रेन कुन्नूर स्टेशन पहुँची तो यात्रियों ने पुलिस को दो लोगों के लापता होने की खबर दी। इसके बाद पुलिस ने जाँच करते हुए इलाथुर स्टेशन पर तीन शव बरामद किए हैं। मृतकों में एक महिला और एक 2 साल की बच्ची शामिल है। पुलिस ने संदेह जताया है कि तीनों मृतक आग देखकर डर गए होंगे और भागने की कोशिश में ट्रेन से गिर गए।
इस हादसे को लेकर ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ ने प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा है कि कोरोपुझा नदी के पुल पर ट्रेन रुकते ही एक व्यक्ति उससे कूद गया। इसके बाद वहाँ खड़ी एक बाइक पर सवार होकर भाग गया। फिलहाल पुलिस को घटना के पास स्थित एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज मिला है। इस फुटेज के सहारे पुलिस आरोपित व्यक्ति की पहचान और तलाश में जुटी हुई है। पुलिस को संदेह है कि इस हमले को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है।
घटना स्थल के पास ट्रेन की पटरी से पुलिस को एक बैग भी मिला है। इस बैग में पेट्रोल से भरी हुई एक बोतल और दो मोबाइल मिले हैं। फोरेंसिक टीम इन सभी सामानों की जाँच कर रही है। घटना स्थल के पास से मिले इन संदिग्ध वस्तुओं को लेकर पुलिस ने कहा है कि सभी एंगल से जाँच की है रही है। आतंकी एंगल को लेकर भी पुलिस इनकार नहीं कर रही है। ऐसे में इस घटना में आतंकी एंगल होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित का स्केच भी तैयार करवा लिया है और लोगों से अपील की गई है कि उक्त व्यक्ति कहीं देखे तो सीधे पुलिस को सूचित किया जाए। एक संदिग्ध बैग के मिलने से बाद से आतंकी एंगल से भी जाँच की जा रही है।