एक तरफ कोरोना महामारी का कहर जारी है, वहीं दूसरी ओर इस आपदा के समय में एक और बीमारी बड़ी तेजी से पनप रही है। यह है- झूठ, धोखेबाजी, बेईमानी और कालाबाजारी। इस मुश्किल में वक्त कई लोग ऐसे हैं जो इंसानियत को शर्मसार करते हुए कोविड मरीजों और उनके परिजनों को धोखा देने और लूटने में जरा भी नहीं हिचक रहे हैं।
एक वायरल ट्विटर थ्रेड ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी पर से पर्दा उठा दिया है। इसके मुताबिक दुकानों पर उपलब्ध नहीं है का साइनबोर्ड लगाकर रखने वाले वेडर्स फोन पर मनचाही कीमत में सिलिंडर मुहैया कराने का दाव कर रहे हैं।
ट्विटर पर विनायक त्रिपाठी नामक यूजर ने लिखा है, “कल मैंने ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए ‘रणवीर’ नामक व्यक्ति से बात की। जब मैंने कहा मुझे तुरंत सिलिंडर चाहिए। उसके बाद उसने मुझे कॉल किया और कहा कि आप 20 हज़ार एडवांस भेज दो। मैं 4 घंटे में होम डिलिवरी करवा दूँगा। 15 हज़ार सिलेंडर मिलने के बाद देना।”
OXYGEN BLACK MARKETING
— VINAYAK TRIPATHI #IndiaWillWin (@belikevinayak) April 29, 2021
कल मैंने ऑक्सिजन सिलेंडर के लिए “रणवीर” नामक इस व्यक्ति से बात की। जब मैंने कहा मुझे तुरंत सिलेंडर चाहिए उस पर इसने मुझे कॉल किया और कहा की “आप 20 हज़ार एडवांस भेज दो मैं 4 घंटे में होम डिलिवरी करवा दूँगा।
15 हज़ार सिलेंडर मिलने के बाद देना।1/6@DelhiPolice pic.twitter.com/XsmHqXsi5B
विनायक ने आगे लिखा है, “मेरे यह कहने पर कि मैं आकर ले जाता हूँ क्यूँकि हमारे पास समय नहीं है, रणवीर ने खुलेआम कहा कि अगर आप एड्रेस पर जाओगे तो उसके गेट पे हमने साफ़-साफ़ ‘Not Available’ लिखा है क्योंकि हम पुलिस और सरकार से बच के बेच रहे हैं। चाहिए तो मेरे अकाउंट में एडवांस भेजना होगा।”
मेरे ये कहने पे कि मैं आ कर ले जाता हूँ क्यूँकि हमारे पास समय नहीं है, रणवीर खुलेआम कहता है “अगर आप एड्रेस पे जाओगे तो उसके गेट पे हमने साफ़-साफ़ ‘Not Available’ लिखा है क्यूँकि हम पुलिस और सरकार से बच के बेच रहे हैं। चाहिए तो मेरे अकाउंट में एडवांस भेजना होगा।”2/6@HemanNamo
— VINAYAK TRIPATHI #IndiaWillWin (@belikevinayak) April 29, 2021
विनायक ने लिखा है, “मैंने कहा पैसे देने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन मुझे उसकी रसीद कैसे मिलेगी? इस पर उसने बड़ी बेशर्मी से कहता है कि हम ब्लैक में दे रहे हैं और आपको लेना है लो, वरना मेरे पास लोगों की लाइन लगी हुई है। यह कह उसने कॉल काट दी।”
मैंने कहा पैसे देने में कोई समस्या नहीं है लेकिन मुझे उसकी रसीद कैसे मिलेगी?
— VINAYAK TRIPATHI #IndiaWillWin (@belikevinayak) April 29, 2021
इस पर ये बड़ी बेशर्मी से कहता है कि “हम ब्लैक में दे रहे हैं और आपको लेना है लो वरना मेरे पास लोगों की लाइन लगी हुई है।” और कॉल काट देता है। 3/6@AdityaRajKaul @sudhirchaudhary @republic @maryashakil
आगे विनायक ने बताया है, “फिर उसने मुझे एक महिला के बैंक अकाउंट का स्क्रीनशॉट भेजा। साथ में वॉयस नोट- सर कल से 150 सिलिंडर डिलिवर करवा चुका हूँ, आपको लेना है तो एडवांस भेजिए नहीं तो कोई ज़ोर-ज़बरदस्ती नहीं है।”
फिर वो मुझे एक महिला के बैंक अकाउंट का स्क्रीनशॉट भेजता है और साथ में एक वॉईज़ नोट भेजता है – “सर कल से 150 सिलेंडर डिलिवर करवा चुका हूँ आपको लेना है तो एडवांस भेजिए नहीं तो मुझे कोई ज़ोर ज़बरदस्ती नहीं है।”4/6@rohanduaTOI @arunbothra @abhijitmajumder @ABVPDelhi @TajinderBagga
— VINAYAK TRIPATHI #IndiaWillWin (@belikevinayak) April 29, 2021
उन्होंने लिखा है, “दुःख की इस घड़ी में आम जनता से लेकर सभी बड़े चेहरे एक-दूसरे की मदद के लिए एकजुट हैं और इस जैसे लोग मजबूरी का फ़ायदा उठा ऑक्सीजन की कालाबाज़ारी करने में लगे हुए हैं। प्रशासन को इसका संज्ञान ले इस व्यक्ति पर त्वरित कार्यवाही कर इसे ‘Cheating, Epidemic Disease & Essential Commodities Act’ के तहत गिरफ़्तार करना चाहिए।”
दुःख की इस घड़ी में आम जनता से ले कर सभी बड़े चेहरे एक-दूसरे की मदद के लिए एकजुट हैं और इस जैसे लोग मजबूरी का फ़ायदा उठा ऑक्सिजन की कालाबाज़ारी करने में लगे हुए हैं।5/6 @RubikaLiyaquat @Uppolice @CPDelhi @myogiadityanath @HMOIndia @PMOIndia @adeshguptabjp @AmitShah @upcoprahul
— VINAYAK TRIPATHI #IndiaWillWin (@belikevinayak) April 29, 2021
प्रशासन को इसका संज्ञान ले इस व्यक्ति पे त्वरित कार्यवाही कर इसे “Cheating, Epidemic Disease & Essential Commodities Act” के तहत गिरफ़्तार करना चाहिए।6/6
— VINAYAK TRIPATHI #IndiaWillWin (@belikevinayak) April 29, 2021
ये मामला NCR से सम्बंधित है।@CeoNoida @cmohry @police_haryana @gurgaonpolice @AmitKhatriIAS @pranavmahajan @DCPNewDelhi
गौरतलब है कि 27 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट ने ऑक्सीजन सिंलिंडरों की कालाबाजारी रोकने में नाकाम रहने के लिए दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी। विनायक जैसों की आपबीती दिल्ली की केजरीवाल सरकार की निष्क्रियता का एक और सबूत है।