सहारनपुर के नानौता में गुरुवार तड़के हुई गोलीबारी में एक कांस्टेबल और दो गाय तस्कर घायल हो गए। ख़बर के अनुसार, पुलिस ने दो देसी पिस्तौल और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी मनोज कुमार चौधरी के मुताबिक, गुरुवार (29 मार्च) सुबह क़रीब 4 बजे, SI सैय्यद मुनाजिर हुसैन, हेड कॉन्स्टेबल राजीव और अन्य चार पुलिस अधिकारियों ने एक संदिग्ध पिकअप ट्रक को चेकिंग के लिए रोका। ट्रक चालक ने पेडल को धक्का दिया और वाहन की गति बढ़ा दी। इतना ही नहीं, पीछा करने के दौरान जब पुलिस टीम उस पिकअप के पास पहुँची तो पिकअप ट्रक के चालक ने पुलिस कर्मियों को जान से मारने की मंशा से वाहन को उनके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की।
तभी पिकअप ट्रक में सवार चार लोग कूद कर बाहर निकले और एक झील के पास भागे जहाँ से उन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियाँ चलाईं। इसी गोलीबारी में हेड कॉन्स्टेबल राजीव घायल हो गए लेकिन थाना प्रभारी चौधरी बुलेटप्रूफ जैकेट के कारण बच गए। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में, दो गाय तस्कर घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा दिए जाने के बाद ज़िला चिकित्सालय रेफर किया गया। इसके अलावा पुलिस को चकमा देकर रियासत और अरशद वहाँ से भागने में क़ामयाब हो गए। पकड़े गए घायल तस्करों में एक इरफ़ान है और दूसरा असरफ़ है।
जानकारी के अनुसार, महिन्द्रा पिकअप और उसमें लदे छह बछड़ों को पुलिस ने अपने क़ब्जे में ले लिया है। बता दें कि पिकअप में लदे छह बछड़ों को नशीली दवा पिलाई गई थी जिससे वो शोर न मचा सकें। फ़िलहाल पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
गाय की तस्करी से जुड़ा यह मामला कोई पहला नहीं हैं। इससे पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है, ये और बात है कि इनमें से केवल कुछ ही मामले सामने आते हैं और बाक़ी हवा हो जाते हैं।