Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजकन्हैया लाल की तरह ही कारोबारी नितिन जैन की भी हो रही थी रेकी,...

कन्हैया लाल की तरह ही कारोबारी नितिन जैन की भी हो रही थी रेकी, पिता ने बताया- खौफ में है परिवार: रिपोर्ट में दावा- उदयपुर छोड़ा

जिस तरह नितिन की रेकी की बात कही जा रही है, उसी तरह कन्हैया लाल की भी गई थी। उन्होंने इसकी शिकायत भी पुलिस से की थी। लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।

उदयपुर में टेलर शॉप चलाने वाले कन्हैया लाल साहू की 28 जून 2022 को बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई थी। अब यह बात सामने आई है कि उनके अलावा उदयपुर के दो और लोग भी इस्लामी कट्टरपंथियों के निशाने पर थे। इसकी वजह नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करना बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जो लोग टारगेट पर थे, उनमें से एक टायर कारोबारी नितिन जैन हैं। 35 साल के जैन के उदयपुर छोड़ने की खबर है।

यह जानकारी ऐसे वक्त में सामने आई है जब कन्हैया लाल का गला काटे जाने के बाद उदयपुर में तनाव की स्थिति है। 1 महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार (30 जून 2022) को उदयपुर आ रहे हैं

कन्हैया लाल की हत्या करने वाले रियाज ने भी वीडियो में अपने साथियों को कुछ अन्य लोगों की हत्या के लिए उकसाया था। इसमें किसी सेक्टर-11 के व्यक्ति का जिक्र भी किया गया था। माना जा रहा है की सेक्टर-11 वाले ये व्यक्ति नितिन जैन ही हैं। दैनिक भास्कर के मुताबिक भी यह धमकी टायर कारोबारी नितिन जैन के लिए ही थी। नितिन के पिता ने बताया कि नूपुर शर्मा के समर्थन में 7 जून को शेयर हुई पोस्ट के चलते नितिन पर पुलिस ने FIR दर्ज की थी। इस केस में नितिन की गिरफ्तारी भी हुई थी।

रिपोर्ट के अनुसार 9 जून 2022 को 3 लोग नितिन के टायर की दुकान पर उसकी तलाश में पहुँचे थे। नौकर से नितिन के बारे में पूछा। उसने बताया कि साहब नहीं आए हैं तो तीनों लौट गए और 100 मीटर दूर खड़ी बाइक पर बैठ कर चले गए। इसके बाद 16 जून को एक बार फिर 4 लोग नितिन की गोवर्धन विलास स्थित दुकान पर उसकी तलाश में आए। उस दिन भी नौकर ने बताया कि वे नहीं हैं तो वे लोग लौट गए।

बाद में जानकारी मिली कि नितिन को नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने के वजह से खोजा जा रहा है। इसके बाद नितिन ने दुकान जाना बंद कर दिया। फिलहाल नितिन का परिवार कन्हैयालाल की हत्या के बाद से खौफ में है। नितिन के पिता का कहना है कि वे मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे। इसके कारण उस समय पुलिस में शिकायत नहीं की। अब उन्होंने SP मनोज कुमार को इसकी सूचना दी है। बताया जा रहा है कि इस सूचना पर SP ने स्थानीय SHO को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।

नितिन के पिता का कहना है कि उसके बेटे की पूछताछ करने आए 7 लोगों में कन्हैया लाल के कातिल शामिल नहीं हैं। वैसे जिस तरह नितिन की रेकी की बात कही जा रही है, उसी तरह कन्हैया लाल की भी गई थी। उन्होंने इसकी शिकायत भी पुलिस से की थी। लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। इनके अलावा एक अन्य व्यक्ति को भी नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने के आरोप में उदयपुर की धनमंडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसे भी धमकियाँ दी जा रही हैं और उसकी भी रेकी की गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -