Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजकरण सांगवान को अनएकेडमी ने नौकरी से निकाला, छात्रों को पढ़ा रहे थे 'पॉलिटकल...

करण सांगवान को अनएकेडमी ने नौकरी से निकाला, छात्रों को पढ़ा रहे थे ‘पॉलिटकल एजेंडा’: अंग्रेजों के कानून में बदलाव पर निकाली थी भड़ास

अनएकेडमी ने करण सांगवान के वीडियो को राजनीति से प्रेरित मानते हुए कार्रवाई की है। ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म के को-फाउंडर रोमन सैनी ने कहा कि क्लास निजी राय और विचार साझा करने की जगह नहीं है। यह छात्रों को गलत तरीके से प्रभावित कर सकता है। सांगवान ने ऐसा कर संस्थान की आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म अनएकेडमी (Unacademy) ने किरण सांगवान को नौकरी से निकाल दिया है। सांगवान का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अंग्रेजों के कानून में बदलाव के लिए लाए गए बिल को लेकर अपनी भड़ास निकालते दिखे थे। इसके जरिए वे छात्रों के बीच एक खास पॉलिटिकल एजेंडा का प्रसार कर रहे थे।

अनएकेडमी ने इस वीडियो को राजनीति से प्रेरित मानते हुए उन पर कार्रवाई की है। ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म के को-फाउंडर रोमन सैनी ने कहा कि क्लास निजी राय और विचार साझा करने की जगह नहीं है। यह छात्रों को गलत तरीके से प्रभावित कर सकता है। सांगवान ने ऐसा कर संस्थान की आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

सैनी ने एक ट्वीट में कहा है, “हमने अपने सभी शिक्षकों के लिए एक सख्त आचार संहिता बनाई है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि हमारे छात्रों की निष्पक्ष ज्ञान तक पहुँच हो। हम जो कुछ भी करते हैं उसके केंद्र में हमारे छात्र होते हैं। कक्षा निजी राय और विचार साझा करने की जगह नहीं है, क्योंकि इस तरह के विचार छात्रों को गलत तरीके से प्रभावित कर सकते हैं। मौजूदा हालातों में हमें करण सांगवान से अलग होने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि वह आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे थे।”

हाल ही में संपन्न हुए संसद के मॉनसून सत्र में केंद्र सरकार ने अंग्रेजों के जमाने के कानूनों में बदलाव के लिए कुछ बिल पेश किए थे। लोकसभा में पेश किए गए ये बिल हैं- भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम। ये बिल ब्रिटिश काल की भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम में बदलाव के लिए लाए गए हैं।

करण सांगवान ने क्या कहा था?

करण सांगवान जिस वीडियो को लेकर विवादों में आए हैं, उसमें वे इन्हीं बिलों पर भड़ास निकाल रहे हैं। यह वीडियो 13 अगस्त 2023 का है। लीगल पाठशाला नामक यूट्यूब चैनल पर इसे अपलोड किया गया है। इसमें सांगवान कह रहे हैं, “यह सरासर झूठ है कि अंग्रेजों का बनाया गया कानून रद्द कर दिया गया है। सरकार ने दावा किया कि उन्होंने कानून बदल दिया है। यह संभव नहीं है। आप ऐसा नहीं कर सकते। यह कानून अंग्रेजों ने खूबसूरती से तैयार किया था।”

आगे वे छात्रों से कहते हैं, “मुझे नहीं पता कि इस पर हँसूँ या रोऊँ। मेरे पास भी इस कानून की बहुत सारी डिक्शनरी है, केस नोट और नोट्स हैं जो मैंने तैयार किए थे। लेकिन एक बात का ध्यान रखें। अगली बार किसी ऐसे शख्स को वोट दें जो पढ़ा-लिखा हो ताकि आपको दोबारा इससे न गुजरना पड़े। ठीक है?” वह कहते हैं, “किसी ऐसे व्यक्ति को चुनें जो पढ़ा-लिखा हो, जो चीजों को समझता हो। किसी ऐसे व्यक्ति को न चुनें जो केवल नाम बदलना जानता हो। अपना फैसला ठीक से लें।”

राजनीति पर उतरा विपक्ष

अनएकेडमी से सांगवान की छुट्टी के बाद विपक्ष राजनीति पर उतर आया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा है, “क्या पढ़े लिखे लोगों को वोट देने की अपील करना अपराध है? यदि कोई अनपढ़ है, व्यक्तिगत तौर पर मैं उसका सम्मान करता हूँ। लेकिन जनप्रतिनिधि अनपढ़ नहीं हो सकते। ये साइंस और टेक्नोलॉजी का जमाना है। 21वीं सदी के आधुनिक भारत का निर्माण अनपढ़ जनप्रतिनिधि कभी नहीं कर सकते।”

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी के साथ अनएकेडमी के संस्थापक गौरव मुंजाल की तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने कहा है, “जो लोग दबाव में झुक जाते हैं और जिन्हें धमकाया जा सकता है, वे कभी भी उन नागरिकों को बढ़ने में मदद नहीं कर सकते हैं जो इस दुनिया में सभी बाधाओं के खिलाफ खड़े होते हैं। ऐसे रीढ़हीन और कमजोर लोगों को शैक्षणिक प्लेटफॉर्म चलाते हुए देखकर दुख होता है।”

सांगवान भी रखेंगे अपना पक्ष

इस बीच करण सांगवान ने कहा है कि वे 19 अगस्त को अपने यूट्यूब चैनल पर इस विवाद के बारे में पूरी जानकारी साझा करेंगे। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके कारण मैं विवादों में हूँ और उस विवाद के कारण मेरे कई छात्र जो न्यायिक सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें बहुत सारे परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। उनके साथ-साथ मैंने भी इसका परिणाम भुगता है।”

अनएकेडमी की आधिकारिक साइट के मुताबिक, सांगवान 2020 में उनसे जुड़े थे। उनके पास ​क्रिमिनल लॉ में मास्टर की डिग्री की है। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है। वे शिमला के हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केरल के सरकारी स्कूल में मन रहा था क्रिसमस, हिंदू कार्यकर्ताओं ने पूछा- जन्माष्टमी क्यों नहीं मनाते: टीचरों ने लगाया अभद्रता का आरोप, पुलिस...

केरल के एक सरकारी स्कूल में क्रिसमस मनाए जाने पर कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिन 3 खालिस्तानी आतंकियों ने गुरदासपुर पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड, उनका UP के पीलीभीत में एनकाउंटर: 2 एके-47 के साथ ग्रोक पिस्टल...

इस ऑपरेशन को यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
- विज्ञापन -