Friday, November 8, 2024
Homeदेश-समाज'देशभक्त बनता है, तेरा कन्हैया लाल वाला हाल होगा': अब मुजफ्फरनगर के टेलर को...

‘देशभक्त बनता है, तेरा कन्हैया लाल वाला हाल होगा’: अब मुजफ्फरनगर के टेलर को मिली धमकी, कहा- भाग सकता है तो भाग, पर बचेगा नहीं

राजस्थान के उदयपुर में 28 जून 2022 को कन्हैया लाल की दिन-दहाड़े गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। कन्हैया लाल को मिल रही धमकियों को लेकर गंभीरता नहीं दिखाने के कारण राजस्थान पुलिस की काफी आलोचना हुई थी।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar, Uttar pradesh) में एक हिंदू टेलर को उदयपुर के कन्हैया लाल जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। उसकी दुकान में धमकी भरा पत्र मिला है। इसमें लिखा है, “तू बहुत बड़ा देशभक्त बनता है। नूपुर शर्मा तो बहाना होगा, कन्हैया की तरह निशाना होगा। बचेगा नहीं, भाग सकता है तो भाग।”

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुँची और जाँच-पड़ताल के बाद अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से टेलर और आसपास के अन्य दुकानदारों में दहशत का माहौल है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शामली रोड स्थित गोशाला मार्केट में नरेन्द्र कुमार सैनी की अक्षय टेलर्स के नाम से दुकान है। बुधवार (24 अगस्त 2022) की सुबह जब नरेन्द्र ने अपनी दुकान खोली तो उन्हें अंदर एक पत्र पड़ा मिला। पत्र में लाल रंग से धमकी लिखी गई थी।

इसके बाद नरेन्द्र ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। धमकी भरा पत्र फेंकने वाले का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। मुजफ्फरनगर पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस जाँच में जुट गई है।

पत्र मिलने के बाद से सैनी घबरा हुए हैं। उन्होंने किसी से रंजिश होने की बात से इनकार किया है। नरेन्द्र ने बताया कि वह न तो किसी राजनीतिक दल से जुड़े हैं और ना ही नूपुर शर्मा प्रकरण को लेकर उन्होंने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर कभी किसी तरह की टिप्पणी की है। इसके बावजूद किसने उन्हें धमकी दी है, यह समझ से परे है।

सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने कहा, “मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जाँच की जा रही है। शुरुआती जाँच में यह मामला किसी की शरारत लग रहा है।” पुलिस ने इस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपित का पता लगाना शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि राजस्थान के उदयपुर में 28 जून 2022 को कन्हैया लाल की दिन-दहाड़े गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। कन्हैया लाल को मिल रही धमकियों को लेकर गंभीरता नहीं दिखाने के कारण राजस्थान पुलिस की काफी आलोचना हुई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रवीश जी मुरझा नहीं गया है मिडिल क्लास, पर आपका जो सूजा है उसका दर्द खूब पहचानता है मिडिल क्लास: अब आपके कूथने से...

रवीश कुमार के हिसाब से देश में हो रही हर समस्या के लिए हिंदू इसलिए जिम्मेदार है क्योंकि वो खुद को हिंदू मानता है।

अब ‘डिग्री’ वाले मौलवी नहीं होंगे पैदा, पर बच्चों को आधुनिक शिक्षा से दूर रखना कितना जायज: क्या मदरसा एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के...

अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उच्च शिक्षा से संबंधित फाजिल और कामिल पर मदरसा अधिनियम के प्रावधान असंवैधानिक हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -