गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग मचाने वाले 10 उत्पातियों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे लाइन के ऊपर एलिवेटेड रोड पर केक काट रहे थे और डांस कर रहे थे। यहाँ दिल्ली और गाजियाबाद से दो अलग-अलग लड़के अपने दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन मनाने पहुँचे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। आरोपितों में समीउददीन, समीर, कासिम समेत 10 मुस्लिम लड़के शामिल हैं। पुलिस ने इसके साथ ही तीन वाहनों को अपने कब्जे में लिया है।
थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम द्वारा एलिवेटिड रोड पर गाडी खडी कर मार्ग अवरुद्व करते हुए लोगो की जान को खतरे मे डालकर केक काटने वाले 10 युवक गिरफ्तार, बरामद 03 गाडी सीज।@Uppolice @DCPTHindonGZB pic.twitter.com/oUPuPBBvkW
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) February 7, 2023
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने मंगलवार (7 फरवरी 2023) को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और साथ में प्रेस नोट भी साझा किया है। पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा, ”थाना इंदिरापुरम पुलिस ने एलिवेटेड रोड पर गाड़ी खड़ी कर मार्ग अवरुद्ध कर लोगों की जान को खतरे में डालकर केक काटने वाले 10 युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तीन वाहनों को भी सीज किया है।”
पुलिस ने आगे कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस बारे में पूछे जाने पर एक महिला अधिकारी ने कहा कि हमारी ‘चीता टीम’ ने इनलोगों को केक काटते हुए पकड़ा। यह पूछे जाने पर कि लोग लगातार एलिवेटेड रोड पर इस तरह की गतिविधि करते पकड़े जा रहे हैं। बावजूद क्या कारण है कि लोग फिर भी वहाँ इकट्ठे होकर हुडदंग मचाते हैं। इसपर अधिकारी ने कहा कि इस बारे में जब आरोपितों से पूछा गया है तो उनका कहना है कि एलिवेटेड रोड पर व्यू बहुत अच्छा आता है, इसलिए वह यहाँ रील या वीडियो बनाते हैं।
पकड़े गए मुस्लिम हुडदंगियों में समीउददीन, समीर, कासिम, शाहिल अमन गाजियाबाद के रहने वाले हैं जबकि मून अहमद, फरहान अली, खज्र खान, हमजा औरअपफान दिल्ली के रहने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि एलिवेटेड रोड पर लगातार इस तरह की घटनाएँ हो रही हैं और हुडदंगी पकड़े भी जा रहे हैं। बावजूद इसके ऐसा करने वाले युवाओं में पुलिस का खौफ नहीं हैं।