उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दरोगा ने अपनी बीवी को पुलिस चौकी के बाहर तीन तलाक दे दिया। दरोगा की पहचान आरिफ खान के तौर पर हुई है। आरिफ की बीवी ने आरोप लगाया कि उसके शौहर ने उसे पहले थाने के बाहर आकर गालियाँ बकीं और इसके बाद तीन तलाक देकर हमेशा के लिए छोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, महिला ने अपने शौहर आरिफ के खिलाफ शहर कोतवाली में शिकायत दी है। पीड़िता ने बताया है कि वह खुद बदायूं में आरपीएफ सिपाही है जबकि उनका शौहर बिजनौर में दरोगा पद के तौर पर तैनात है। साल 2006 में निकाह के समय आरिफ यूपी पुलिस में सिपाही ही था। मगर, बाद में उसका प्रमोशन हो गया और वह बिजनौर जिले के चांदपुर चौकी चला गया। दोनों के एक 12 साल का बेटा और एक 14 साल की बेटी है।
महिला ने अपनी शिकायत करते हुए बताया कि जब उनका शौहर चौकी के बाहर उन्हें तलाक दे रहा था, उस समय बच्चे सामने ही थे और वे रो भी रहे थे। बच्चे बार-बार कह रहे थे- ‘अब्बू ऐसा मत करो, हमें तुम्हारी बहुत याद आएगी।’ लेकिन आरिफ ने एक नहीं सुनीं। वह रुबीना को पहले गाली देते रहा और उसके बाद तलाक-तलाक-तलाक बोलकर चला गया।
रुबीना के अनुसार, आरिफ की आदतें शुरुआत से खराब थीं। उसके एक महिला सिपाही से संबंध थे। इसके अलावा रुबीना को ये भी पता चला था कि आरिफ ने अलीगढ़ में किसी लड़की से निकाह कर लिया है। इन्हीं सब कारणों से पीड़िता ने आरोपित के विरुद्ध शिकायत दी थी। जब पुलिस ने उन्हें आगे की पूछताछ के लिए चौकी बुलाया तो वहीं आरिफ पहुँच गया और फिर धक्का-मुक्की करके तलाक देकर चला गया।
@bijnorpolice @yadavakhilesh@dgpup @adgzonebareilly @CMOfficeUP @CMYogiAdityaNat
— Omendra Thakur journlist (@OmendraThakur3) August 6, 2022
क्या तीन तलाक कानून खाकी पर लागू नहीं होता है। ज़ब ये दरोगा अपने बच्चों को बीच चौराहा पर ठोकर मार सकता है तो जनता के साथ क्या न्याय करता होगा। pic.twitter.com/JCEcTE9qOD
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शहर के एसपी रवींद्र कुमार ने इस केस की जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला अपने शौहर के खिलाफ लिखित शिकायत कराने महिला थाने आई थी। मगर, तभी उसका शौहर वहाँ आ गया और दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद शौहर उसे तीन तलाक देकर चला गया। अब महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपित की तलाश की जा रही है।