सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सेवक संघ (RSS) पर विवादित पोस्ट करने के कारण उत्तरप्रदेश में आनंद गौतम नामक पुलिस सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। आनंद गौतम की पोस्टिंग सुल्तानपुर के कादीपुर इलाके में थी। उस पर साल 2016-2018 के बीच प्रधानमंत्री और आरएसएस के खिलाफ़ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। सुल्तानपुर के एसपी हिमांशु कुमार ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पूरे मामले में जाँच के आदेश दिए हैं।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार एसपी ने कहा, “पोस्ट बेहद आपत्तिजनक हैं। यह पुलिस सेवा नियमावली के विपरीत है। अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इसलिए सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।”
A police sub-inspector in UP has been suspended for posting objectionable comments against PM Narendra Modi and the RSS.https://t.co/zv2pUDuJPX
— News18.com (@news18dotcom) November 27, 2019
बता दें इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने से पहले पुलिस उप अधीक्षक की रैंक वाले अधिकारी को गौतम के ट्विटर और फेसबुक पोस्टों पर पुनर्विचार करने के लिए कहा गया है। इसमें प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ 6 पोस्ट और आरएसएस के खिलाफ 4 पोस्ट शामिल हैं।
UP cop suspended for objectionable posts against PM Modi, RSS#UttarPradesh #PMModi #RSS https://t.co/HuGHlONBFJ
— India TV (@indiatvnews) November 27, 2019
एसपी हिमांशु कुमार के मुताबिक निलंबित पुलिस अधिकारी आनंद गौतम से सफाई माँगी गई है। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों के सोशल मीडिया पोस्टों की समीक्षा करने की जिम्मेदारी जिला पुलिस के सोशल मीडिया सेल को दी गई है। इसके अलावा सभी पुलिस कर्मियों को आपत्तिजनक पोस्ट से पहले परहेज करने की चेतावनी भी जारी की गई है।
PM मोदी और RSS पर लिखी पोस्ट चेतावनी के बाद भी नहीं हटाई तो यूपी पुलिस का सब-इंस्पेक्टर सस्पेंडhttps://t.co/x5KroLJo1N
— NDTVIndia (@ndtvindia) November 27, 2019
बता दें, निलंबित सब-इंस्पेक्टर के आपत्तिजनक पोस्ट को स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा कादीपुर एसएचओ ओम वीर सिंह के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने इसकी शिकायत करते हुए इसे प्रधानमंत्री की छवि धूमिल करने की कोशिश बताया।