अलीगढ़ में एक मुस्लिम विवाहिता के साथ मारपीट और उसके बाल मुड़वाने का मामला सामने आया है। मामले में अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला को बुरी तरह पीटने के बाद आरोपितों ने विवाहिता का सिर मुड़वा दिया और उसे जानवरों की तरह मारते-पीटते हुए पूरे गाँव में घुमाया।
UP : अलीगढ़ में गुलब्शाह को उसके ससुरालवालों ने पहले पीटा, फिर बाल मुंडवाए, फिर पूरे गांव में जुलूस निकाला।
— Sachin Gupta | सचिन गुप्ता (@sachingupta787) April 20, 2022
पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पति अलीमुद्दीन गिरफ्तार।#Aligarh pic.twitter.com/gX213ToLw4
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, मामले के बारे में पुलिस को जानकारी तब हुई जब पड़ोसियों ने बाल मुड़ाकर घुमाते हुए पीड़ित महिला के हाथरस निवासी मायके वालों को दी। कहा जा रहा है परिवार के लोग पहले विवाहिता को अपने साथ हाथरस ले गए। और बाद में उन्होंने एसपी से न्याय की गुहार लगाई और महिला थाने में FIR दर्ज कराया।
वहीं रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित मुस्लिम महिला के परिवार ने बताया, “गुलब्शाह का निकाह 5 साल पहले अलीगढ़ के थाना अकराबाद के अलीमुद्दीन से हुआ था। जिसके बाद उनका एक बेटा भी हुआ, जिसकी उम्र 4 साल है। निकाह के समय उन्होंने दहेज भी दिया था। इसके बाद भी अलीमुद्दीन के परिवार वाले उनकी बेटी से दहेज की माँग करते रहते थे और लगातार मारपीट कर रहे थे। जब महिला ने उनकी नहीं सुनी, तो उन्होंने 18 अप्रैल, 2022 की रात को महिला को जमकर मरते-पीटते हुए, उसके बाल मुड़वाकर गाँव में घुमाया।”
गौरतलब है कि इस मामले में एसपी की हिदायत के बाद हाथरस के महिला थाने में आरोपित शौहर और उसके परिवार के खिलाफ FIR दर्ज किया गया था। वहीं मुकदमे के बाद यह खबर भी सामने आई है कि अकराबाद पुलिस के सहयोग से आरोपित शौहर अलीमुद्दीन को गिरफ्तार कर हाथरस पुलिस को सौंप दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई हाथरस पुलिस कर रही है।