उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में विक्रम जोशी नाम के पत्रकार को सोमवार (जुलाई 20, 2020) की देर रात घर लौटते समय गोली मार दी गई। करीब 8 बदमाशों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। जिस समय वारदात घटी उस वक्त विक्रम अपनी बेटियों के साथ अपनी बहन के घर से वापस लौट रहे थे।
पड़ताल के दौरान हाथ लगी सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि बदमाशों ने पहले उनकी बाइक को रोका। फिर उनको घेरा और बाद में गोली चलाकर फरार हो गए। पिता को लहु-लुहान देख कर बेटियाँ मदद के लिए रो रोकर गुहार लगाती रहीं। इस वीडियो में गोली मारने वाली घटना स्पष्ट रूप से कैद नहीं हो पाई है। मगर बेटियों का जमीन पर पड़े पिता के साथ की तस्वीर क्लियर है।
बता दें, इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने आज 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस संबंध में बताया था कि विक्रम के भाई ने पुलिस को सूचना दी थी कि विजय नगर में उनके भाई (पत्रकार) पर हमला हुआ है और अज्ञात बदमाशों ने उनको गोली मारी है। इसके बाद उन्हें गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
5 accused have been arrested in connection with the case wherein a journalist was shot at by unknown persons in Vijay Nagar: Kalanidhi Naithani, Senior Superintendent of Police, Ghaziabad pic.twitter.com/bTexcKe3r6
— ANI UP (@ANINewsUP) July 21, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समय विक्रम की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज यशोदा अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने 8 आरोपितों को इस संबंध में गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी भी गाजियाबाद एसएसपी ने ही मामले में ताजा अपडेट के साथ दी है।
न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इस मामले आरोपितों की पहचान रवि, छोटू, मोहित, दलवीर, आकाश उर्फ लूली, योगेंद्र, शकीर और अभिषेक के रूप में हुई है। इसके अलावा एक अन्य आरोपित आकाश बिहारी की तलाश भी पुलिस को है।
इस मामले में गाजियाबाद के प्रताप विहार के चौकी इंचार्ज को भी निलंबित किया गया है। एसएसपी ने इस संबंध में मीडिया को बताया कि परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर पूर्व में चौकी पर शिकायत करने पर समुचित कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाया है। जिसकी जाँच क्षेत्राधिकारी प्रथम राकेश मिश्रा ने की । प्रारम्भिक जाँच के बाद चौकी इंचार्ज प्रताप विहार सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
कहा जा रहा है कि इससे पहले भी विक्रम जोशी ने थाना विजय नगर में एक तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि कुछ लड़के उनकी भांजी के साथ छेड़खानी करते हैं। जिसका उन्होंने विरोध भी किया। हालाँकि, मामले में क्या कार्रवाई हुई इसका नहीं पता चल पाया। लेकिन उसके बाद ही पत्रकार पर ये हमला हुआ।
भांजी के साथ छेड़खानी मामले में विक्रम जोशी के भाई अनिकेत जोशी भी जिक्र करते हैं। वे बताते हैं कि उनकी भांजी के साथ कुछ लड़के छेड़खानी कर रहे थे, जिसका विरोध उनके भाई विक्रम जोशी ने किया था। विक्रम जोशी ने इसकी तहरीर थाने में भी दी थी ओर मुकदमा भी लिखा गया। मगर, सोमवार को उन लोगों ने मेरे भाई पर हमला कर दिया।