उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से निकाह का झाँसा दे मदरसे की छात्रा से रेप करने और बाद में उसका गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। आरोपित मदरसे का ही मौलवी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बरेली के बहेड़ी की एक छात्रा 4 साल पहले शीशगढ़ थानाक्षेत्र के एक मदरसे में पढ़ने गई थी। उसी मदरसे में उबैश हाफिज़ नाम का उसका सहपाठी भी था जो बाद में मौलवी बन कर उसी मदरसे में पढ़ाने लगा।
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार कुछ समय बाद मौलवी उबैश हाफ़िज़ से छात्रा का प्रेम-प्रसंग हो गया। आरोप है कि इसी बीच निकाह का झाँसा झांसा दे कर मौलवी ने छात्रा के साथ कई बार दुष्कर्म किया। छात्रा जब भी निकाह की बात करती, मौलवी उबैश हाफ़िज़ कुछ समय और इंतज़ार करने की बात कह टालता देता।
कुछ समय बाद छात्रा गर्भवती हुई तो आरोपित मौलवी ने उस पर दबाव बना कर गर्भपात करवा दिया। इस बीच पीड़िता अपने परिजनों के साथ मौलवी के घर गई तो उसे जान से मार देने की धमकी देते हुए भगा दिया गया। इस मामले में ऑप इंडिया ने थाना प्रभारी शीशगढ़ से बात की। उन्होंने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित मदरसा शिक्षक के विरुद्ध धारा 356, 376, 313, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद से आरोपित फरार है। उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
थाना शीशगढ़, जनपद बरेली पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।
— Bareilly Police (@bareillypolice) October 10, 2021
गौरतलब है कि जुलाई में केरल के कासरगोड जिले की नीलेश्वर पुलिस ने 50 वर्षीय एक मदरसा शिक्षक को गिरफ्तार किया था। वह अपनी ही 16 वर्षीय बेटी के साथ पिछले दो वर्षों से बार-बार रेप और यौन शोषण कर रहा था। इतना ही नहीं उस पर दूसरे लोगों से भी बेटी का रेप करवाने का आरोप लगा था।
हाल ही में कर्नाटक के तुमकुरु जिले में 6 साल पहले नाबालिग लड़के से अप्राकृतिक यौनाचार करने के दोषी पाए गए मुफ्ती मुशर्रफ को बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने 11 साल जेल की सजा सुनाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश का रहने वाला मुशर्रफ तुमकुरु में अमलापुर के पास एक मदरसे में शिक्षक था। उसने 17 अप्रैल, 2015 को मदरसे में एक नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म किया था। यह घटना तब सबके सामने आई, जब नाबालिग की माँ मदरसे में उससे मिलने गई। 13 वर्षीय बच्चे ने उस समय अपनी माँ को मुशर्रफ की करतूत के बारे में बताया और उसे मदरसे से वापस ले जाने के लिए कहा।