उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 15 साल की नाबालिग लड़की से उसके 12 साल के छोटे भाई के सामने ही 4 दरिंदों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपितों ने गन प्वाइंट पर लेकर लड़की को हवस का शिकार बनाया औऱ उसका वीडियो भी बना लिया। फिर जान से मारने की धमकी दे फरार हो गए।
मामला फुगाना थाना क्षेत्र के जोगियाखेड़ा गाँव का है। जहाँ पीड़िता के माँ-बाप रिश्तेदारी में गए थे। इसी का फायदा उठाकर एक आरोपित छत के रास्ते घर के अंदर घुसा औऱ सो रही पीड़िता और उसके भाई को गन प्वाइंट पर ले लिया। इसके बाद उसने घर के मुख्य दरवाजे को खुलवाया।
पीड़िता ने जैसे ही दरवाजा खोला तो बाहर पहले से मौजूद तीन अन्य आरोपित गन के साथ अंदर आ गए। इसके बाद चारों ने छोटे भाई के सामने ही उससे गैंगरेप किया। उसका वीडियो भी बना लिया औऱ किसी को बताने पर उसे वायरल करने की धमकी भी दी। चारों आरोपितों की पहचान राहिब, साहिब, आरिफ औऱ मारूफ के तौर पर हुई है। सभी पीड़िता के गाँव के रहने वाले हैं।
हैवानियत की हदें पार कर दीं. भाई के सामने बहन का गैंग रेप. चारों आरोपियों राहिब, शाहिब, रहीस और तौफ़ीक़ में से अब तक कोई भी नहीं पकड़ा गया है @Uppolice @CMOfficeUP https://t.co/jWUuwD0XQR
— पंकज झा (@pankajjha_) July 25, 2021
जब आरोपित चले गए और पीड़िता के माँ-बाप घर लौटे तो उसने उन्हें इसके बारे में बताया। इसके बाद पीड़िता के पिता ने फुगाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई। रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने आऱोपित पक्ष की ओर से बार-बार जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता ने कहा, “हम दोनों औरंगाबाद गए थे। राहिब की छत मेरे घर की छत से लगी हुई है। वह मेरे घर में कूद आया औऱ पहले मेरे लड़के को तमंचा सटाकर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद दरवाजा खुलवाया औऱ तीन लोग अंदर आए सभी ने मेरी लड़की के साथ दुष्कर्म किया। सभी मेरे ही गाँव के हैं।”
मुजफ्फरनगर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा, “अरमान नाम के एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि पीड़िता के साथ गाँव के 4 लोगों ने दुष्कर्म किया है। सभी एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है औऱ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जिला स्तर पर 5 टीमों का गठन किया गया है औऱ गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी।”
ग्राम जोगियाखेड़ा, थाना फुगाना संबंधित प्रकरण में जनपदीय स्तर पर 5 टीमों का गठन कर गिरफ्तारी एवं कठोर कार्यवाही हेतु तत्काल लगाया गया है एवं जनपदीय अधिकारियों द्वारा स्वयं समीक्षा व गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही की जा रही है।
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) July 25, 2021
प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक देहात की बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/meCyDgLyqM