उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में मुस्लिम युवकों के एक व्हाट्सएप ग्रुप में हिंदू देवताओं का नाम लेकर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने का मामला सामने आया है। ग्रुप में आरोपित युवक पोर्न क्लिप सर्कुलेट कर रहे हैं और उसके साथ ‘जय भोलेनाथ’ लिख रहे हैं।
स्वराज्य समाचार की पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा के अनुसार, फर्रूखाबाद के कुछ मुस्लिम युवक इस व्हाट्सएप ग्रुप को चला रहे हैं। ‘मस्ती’ नाम से बनाए गए इस ग्रुप में वॉयसओवर और टेक्स्ट के साथ ‘जय भोलेनाथ, जय भोलेनाथ’ के साथ ‘पोर्न क्लिप’ पोस्ट की जा रही है।
On a whatsapp group called ‘Masti’ run by some Muslim youths in UP’s Farrukhabad, a porn clip was posted with the voiceover and text saying ‘Jai Bholenath, Jai Bholenath’. The video leaked and reached Hindu outfits, who staged an agitation outside police station +
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) July 18, 2021
हाल ही में यह अश्लील वीडियो हिंदू संगठनों तक पहुँचा, जिसके बाद उन्होंने इस मामले में व्हाट्सएप ग्रुप चलाने वाले एडमिन के खिलाफ फतेहगढ़ थाने में केस दर्ज कराया। पत्रकार शर्मा के ट्वीट के मुताबिक, पुलिस ने इस ग्रुप के सात लोगों के खिलाफ अश्लील वीडियो पोस्ट करने के मामले में धारा 153A-(दुश्मनी को बढ़ावा देने), IPC की धारा 120B और IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपित जुल्फिकार को नामजद किया है।
The police have filed a case against seven members – admins and who posted the video – for promoting enmity (153a) and other charges. A lot of similar content has been found on other posts in the whatsapp group, targetting women. One Zulfikar, who is newly married, is key accused pic.twitter.com/8dTjEanOiH
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) July 18, 2021
रिपोर्ट के मुताबिक, जुल्फिकार ने ही कथित तौर पर इस ग्रुप में पोर्न क्लिप साझा की थी, जिसे बाद में दूसरे यूजर्स ने व्हाट्सएप पर सर्कुलेट किया। इस केस में जुल्फिकार के अलावा, तौसीफ, अदब, जावेद सन्नो, मोना, तस्लीम अंसारी और डब्बू खान के खिलाफ अश्लील क्लिप को अन्य माध्यमों पर सर्कुलेट करने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में फतेहपुर पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही है।
अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। मौके पर शान्ति व्यवस्था स्थापित है।
— fatehgarh police (@fatehgarhpolice) July 18, 2021
इन सभी आरोपितों के खिलाफ खिलाफ हिंदू महासभा के राजेश मिश्रा, दीपक द्विवेदी जैसे कई सदस्यों ने केस दर्ज कराया था।