उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के गंगापार इलाके से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में कुछ बदमाशों को एक युवती के साथ जबरन छेड़छाड़ करते देखा गया। वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र के एसएसपी ने फौरन इस वीडियो की जाँच के आदेश दिए। पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपितों का पता लगाया।
कथिततौर पर, छेड़छाड़ का यह वीडियो 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में एक युवती अपने होने वाले पति के साथ कहीं जा रही थीं, लेकिन बीच में कुछ बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और युवती के साथ अश्लील हरकतें करने लगे।
प्रयागराज में मंगेतर के सामने ही युवती से छेड़छाड़
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) September 23, 2022
– 2 दबंगों ने पकड़कर जबरदस्ती की, पीड़िता गिड़गिड़ाती रही| पर दबंग छेड़ते रहे।
– युवती ने ये भी कहा कि मेरे पापा से बात कर लो, मेरी सगाई हो चुकी है।
– SSP बोले सख्त कार्रवाई होगी। आरोपियों के नाम वसीम, जिकिया और मासूक हैं। pic.twitter.com/ADZPSPHOek
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सुनसान जगह पर युवती से जब ये बदमाश छेड़छाड़ कर रहे थे, तब उसका मंगेतर बदमाशों के पैरों में गिरकर अपनी होने वाली पत्नी के लिए भीख माँग रहा है। फिर भी मनचले नहीं माने। युवती भी अपने आप को छुड़ाने के लिए भीख माँगती दिखाई दे रही हैं। तभी एक बदमाश युवती के दुपट्टे को छीनने लगता है।
युवती की हो चुकी है सगाई
बताया जा रहा है कि युवती मऊआइमा थाना क्षेत्र की रहने वाली है और उसकी सगाई सोरांव के रहने वाले युवक के साथ हुई है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में भी युवती बदमाशों से कहती हैं, “हमारी सगाई हो चुकी है, चाहे घर में पता कर लो…” लेकिन ये सुनने के बाद भी मनचलों युवती से बदतमीजी करते रहे।
वसीक, जिकरिया और मासूक हैं आरोपित
पुलिस ने इस मामले में महिला से अभद्रता करने का केस दर्ज किया है। वहीं एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों की पहचान कर ली हैं। आरोपितों के नाम वसीक, जिकरिया और मासूक हैं।
#PRAYAGRAJ_POLICE
— PRAYAGRAJ POLICE (@prayagraj_pol) September 23, 2022
थाना मऊआइमा क्षेत्रांतर्गत युवती के साथ अश्लील हरकत करते हुए वायरल वीडियों के सम्बन्ध में अद्यतन सूचनाः- एक अभियुक्त हिरासत में लिया गया। https://t.co/xwDe0GI6c0 pic.twitter.com/A0VAU1iG1N
पुलिस का मानना है कि इस मामले में एक आरोपित शायद मुंबई भाग गया है। उसके अलावा 1 अन्य आरोपित अभी फरार है। 1 को पकड़ लिया गया है उसका नाम मासूक है। पुलिस मामले की जाँच में सक्रिय है और लगातार छानबीन कर रही हैं। एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि किसी भी सूरत में आरोपितों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।