उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में छात्रा की रेप के बाद हत्या की घटना में गुरुवार (अगस्त, 27, 2020) को आरोपित के खिलाफ एनएसए (NSA) लगाने सहित कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए 5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने जनपद लखीमपुर खीरी में एक छात्रा की दुराचार के बाद हत्या की घटना में अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) August 27, 2020
मुख्यमंत्री जी ने अपराधियों के खिलाफ NSA के तहत भी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के अंतर्गत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
लखीमपुर खीरी की घटना को संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में सख्ती बरतने के साथ इस प्रकरण की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने का निर्देश दिया था। ताकि अपराधियों को यथाशीघ्र सख्त से सख्त सजा दी जा सके।
बता दें कि लखीमपुर खीरी के नीम का थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक दलित युवती की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में दिलशाद नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के अनुसार मृत लड़की की शादी उसके परिवार द्वारा कहीं और तय कर दी गई थी। प्रेमी दिलशाद को यह फैसला पसंद नहीं आया। मृत लड़की ने अपने परिवार के फैसले के खिलाफ नहीं जाने की बात दिलशाद को बताई। इस बात को लेकर दिलशाद गुस्से में आ गया। उसने पहले अपनी प्रेमिका का रेप किया और बाद में चाकू से गला काट कर हत्या कर दी।
गौरतलब है, जिले के एसपी कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार मृतका के शव के पास से उसका मोबाइल व हत्या में उपयोग किया गया चाकू पुलिस ने बरामद किया है। सभी पहलुओं की जाँच में जब मोबाइल कॉल की जाँच की गई तो पाया गया कि मृतका और संदिग्ध दिलशाद के बीच पिछले कई महीने से मोबाइल पर बात हो रही थी। घटना से एक दिन पहले भी दोनों के बीच 13 बार बात हुई थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने जब दिलशाद से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
मृतका के परिजनों के मुताबिक वह सोमवार को घर से निकली थीं। उन्हें पास के शहर में स्कॉलरशिप का ऑनलाइन फार्म भरने के लिए जाना था। लेकिन वो लौट कर घर नहीं आईं तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मृतका और हत्या आरोपित दिलशाद के बीच संबंध शायद चोरी-छिपे थे, क्योंकि लड़की के चाचा शुरुआत में कहा था, ”मैं वास्तव में कुछ नहीं जानता, किस पर संदेह है, कुछ नहीं कह सकता।”