उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का आज शुक्रवार (6 मई 2022) को अदालती आदेश के बाद वीडियोग्राफी का काम शुरू हो गया है। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर नारेबाजी भी हुई। इससे पहले वहाँ का माहौल तब गरमा गया जब काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने एक मुस्लिम महिला नमाज पढ़ने लगी। वहाँ पर तैनात सुरक्षाबलों ने पहले तो उसे डिस्टर्ब नहीं किया, लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बाद उसे जबरन वहाँ से हटाना पड़ा।
ज्ञानवापी परिसर में दाखिल हुई सर्वे टीम, अब तक नहीं शुरू हो सका वीडियोग्राफी और सर्वे का काम
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) May 6, 2022
वाराणसी से देखिए, @Ashutos10599574 की रिपोर्ट @Anant_Tyagii #Gyanvapi #KashiVishwanathTemple pic.twitter.com/56OP5bLWmy
रिपोर्ट के मुताबिक, वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली मुस्लिम महिला का नाम आयशा बताया जा रहा है। थाना चौक पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित महिला मानसिक रूप से बीमार है। फिलहाल उसे पुलिस की हिरासत में रखा गया है।
Varanasi: कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे, मु्स्लिम पक्ष ने जताया विरोध, की नारेबाजी pic.twitter.com/iQ2zafGioJ
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) May 6, 2022
कोर्ट कमिश्नर की अगुआई में वीडियोग्राफी
दोपहर 3 बजे से कोर्ट कमिश्नर की अगुआई में वीडियोग्राफी सुनिश्चित है। इस दौरान हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष की ओर पहुँचे। इसमें अंजुमन इंतजामिया कमेटी के लोग भी शामिल रहेंगे। इसके अलावा, दोनों समुदाय के लोग भारी संख्या में वहाँ पहुँचे हैं। इस बीच मस्जिद को हरे पर्दे से ढंक दिया गया है। दरअसल काशी विश्वनाथ मंदिर धाम के गेट नंबर 4 के बगल से मस्जिद की ओर जाने का करीब 8 फीट चौड़ा रास्ता है। इस रास्ते से मस्जिद का पूरा हिस्सा दिखता है। इस हिस्से को हरे पर्दे और होर्डिंग लगा कर ढंक दिया गया।
इससे पहले नहीं दिखी ऐसी भीड़
जुमे की नमाज के कारण सामान्यतया यहाँ भीड़ होती है, लेकिन लोगों का कहना है कि इससे पहले इतनी भीड़ यहाँ पहले कभी नहीं देखी गई थी। माना जा रहा है कि मस्जिद के सर्वे को लेकर इतनी भीड़ इकट्ठा हुई थी। बता दें कि कोर्ट ने 30 अप्रैल 2022 को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर स्थित माता श्रृंगार गौरी एवं अन्य विग्रहों की स्थिति का पता लगाने के लिए वीडियोग्राफी कराने का आदेश दिया था।
सड़क पर उतरे पुलिस कमिश्नर
कोर्ट द्वारा वीडियोग्राफी के आदेश के बाद वाराणसी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का सख्त पहरा लगा दिया गया है। खुद वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए सड़क पर उतर आए हैं। इसके साथ ही एलआईयू की टीमों समेत इंटेलीजेंस ब्यूरो की टीमें भी सिविल ड्रेस में इलाके पर नजर रख रही हैं।