गुजरात के वडोदरा में स्थित एमएस यूनिवर्सिटी में बीते 3 दिनों में 2 बार नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। शिक्षण संस्थान में नमाज पढ़े जाने के विरोध में ‘विश्व हिंदू परिषद (VHP)’ ने विरोध करते हुए रामधुन और हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं, यूनिवर्सिटी ने छात्रों की काउंसलिंग करने की बात कही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वडोदरा की एमएस यूनिवर्सिटी में परीक्षा चल रही है। इस दौरान, शनिवार (24 दिसंबर, 2022) को हुई परीक्षा से पहले कुछ छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में नमाज पढ़ी थी। इसके बाद, सोमवार (26 दिसंबर, 2022) को एक बार फिर परीक्षा से पहले कुछ छात्रों ने नमाज पढ़ी।
Muslim man offers Namaz in MS University’s campus, sparks controversy.#gujrat #vadodara #namaz #muslim pic.twitter.com/NBxJNpY8FU
— rajni singh (@imrajni_singh) December 26, 2022
बता दें कि रविवार (25 दिसंबर, 2022) को अवकाश होने के कारण विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी नहीं जा सके थे। लेकिन, अब एक बार फिर घटना सामने आने के बाद, विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी पहुँच गए। जहाँ, उन्होंने यूनिवर्सिटी परिसर में हंगामा करते हुए नमाज पढ़ने का विरोध किया। साथ ही, रामधुन गाते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया है। यही नहीं, VHP कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
छात्रों की होगी काउंसिलिंग
यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़े जाने को लेकर शुरू हुए विवाद को लेकर एमएस यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता लकुलिश त्रिवेदी का कहना है कि कॉमर्स डिपार्टमेंट में बीकॉम के मिड सेमेस्टर की परीक्षाएँ चल रही हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों की काउंसलिंग कराई जाएगी। साथ ही, उन्हें शैक्षणिक संस्थान को धार्मिक अखाड़ा न बनाने के लिए कहा जाएगा।
इस पूरे मामले में, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि शिक्षा का क्षेत्र बहुत ही पवित्र क्षेत्र है। इसलिए यहाँ विवाद वाली बातों व कामों से बचना चाहिए। बता दें कि एमएस यूनिवर्सिटी को A++ रेटिंग मिली हुई है। इससे पहले, यूनिवर्सिटी में अश्लील पेंटिंग, शराबियों की पार्टी, गाँजा, चरस, महिला प्रोफेसरों की अश्लील तस्वीरों के सामने के कारण विवाद हुआ था। अब नमाज को लेकर नया विवाद शुरू हुआ है।