बॉक्स ऑफिस पर जहाँ तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म ‘वलिमै’ धूम मचा रही है, वहीं आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ काफी पीछे छूट गई है। मूवी ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयन द्वारा दिए गए आँकड़ों के अनुसार, ‘थाला अजीत’ कहे जाने वाले सुपरस्टार की फिल्म ने पहले ही दिन दुनिया भर में 60 करोड़ रुपए का कारोबार किया। फिल्म के अकेले तमिलनाडु में 36.17 करोड़ रुपए कमाए। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इसकी कमाई 1.80 करोड़ रुपए रही।
कर्नाटक में अजीत कुमार की ‘वलिमै’ ने 3.72 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। केरल में इसने 1.55 करोड़ रुपए कमाए। भारत के अन्य हिस्सों में उसने 1.04 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं विदेशों में भी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार रहा है। ओवरसीज में फिल्म ने 15.20 करोड़ रुपए कमाए हैं। इस तरह से फिल्म ने पहले दिन कुल 59.48 करोड़ रुपए का कारोबार किया। तमिलनाडु में दूसरे दिन भी फिल्म ने 24.62 करोड़ रुपए कमाए।
इस तरह से अकेले दो दिनों में सिर्फ तमिलनाडु में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 60 करोड़ रुपए के पार पहुँच गया है। आँकड़ों को देखें तो नेट कलेक्शन के मामले में भी 30 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ‘वलिमै’ ने रजनीकांत की हाल में आई फिल्म ‘अन्नाथे’ और ‘थलापति’ कहे जाने वाले विजय की 2021 में आई फिल्म ‘मास्टर’ को पछाड़ दिया है। वहीं आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को पहले दिन सिर्फ 9-10 करोड़ रुपए के नेट कलेक्शन से संतोष करना पड़ा।
#Valimai WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) February 25, 2022
TN – ₹ 36.17 cr
AP/TS – ₹ 1.80 cr
KA – ₹ 3.72 cr
KL – ₹ 1.55 cr
ROI – ₹ 1.04 cr
OS – ₹ 15.20 cr [Reported Locs]
Total – ₹ 59.48 cr#AjithKumar
संजय लीला भंसाली की फिल्म पहले से ही विवादों में है। गंगूबाई के डॉयलॉग को कॉपी करते हुए एक बच्ची का वीडियो वायरल होने के बाद कंगना रनौत ने भी इस पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को टैग करते हुए कहा था, “क्या इस बच्ची को किसी सेक्स वर्कर की नकल मुँह में बीड़ी और अश्लील डायलॉग्स के साथ करनी चाहिए? उसकी बॉडी लैंग्वेज देखिए, क्या इस उम्र में उसे इस तरह कामुक दिखाना ठीक है? सैकड़ों अन्य बच्चे हैं जिनका इसी तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।”