कर्नाटक के शिवमोग्गा में सोमवार (15 अगस्त, 2022) को अमीर अहमद सर्कल में वीर सावरकर का पोस्टर (Savarkar Poster Row) लगाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगा दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज अमीर अहमद सर्कल पर हिंदूवादी संगठनों ने वीर सावरकर की तस्वीर लगा दी। इसको लेकर कुछ देर बाद वहाँ टीपू सुलतान सेना का झंडा लेकर दूसरे समुदाय के युवक पहुँच गए और तस्वीर हटाने की कोशिश करने लगे, जिसको लेकर दोनों समुदाय में बहस शुरू हो गई। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। अमीर अहमद सर्कल में दोनों गुटों के बीच हुई झड़प को देखते हुए शिवमोग्गा पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है। बताया जा रहा है कि शिवमोग्गा में जारी तनाव के बीच मुस्लिम युवकों ने धरम सिंह नाम के शख्स को चाकू मार दिया।
Shivamogga, Karnataka | Section 144 of the CrPC imposed after a group of Tipu Sultan followers tried to remove banners of VD Savarkar to install Tipu Sultan’s banners in the Ameer Ahmad circle of the city. pic.twitter.com/rwyHdtnX1k
— ANI (@ANI) August 15, 2022
इसी तरह की एक अन्य घटना में, मेंगलुरु के सुरतकल (Surathkal) चौराहे का नाम सावरकार के नाम पर रखने वाले एक बैनर को हटा दिया गया है। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के कार्यकर्ताओं ने इस बैनर पर आपत्ति जताई थी। SDPI की सुरतकल इकाई ने बैनर पर आपत्ति जताई और इसे पुलिस के संज्ञान में लेकर आई। निगम आयुक्त अक्षय श्रीधर ने बैनर को हटाने के आदेश दिए थे, जिसके बाद इसे हटा दिया गया।
मेंगलुरु नगर-निगम ने इससे पहले मेंगलुरु उत्तर से भाजपा के विधायक वाई भारत शेट्टी के अनुरोध पर इस चौराहे का नाम सावरकर के नाम पर रखने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया था। नगर-निगम सावरकर के नाम पर इसका आधिकारिक नामकरण किए जाने के लिए सरकार की अनुमति का इंतजार कर रहा है। श्रीधर ने कहा कि नगर परिषद ने इस चौराहे का नाम सावरकर के नाम पर रखने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया था। लेकिन, सरकार ने आधिकारिक रूप से मंजूरी नहीं दी है, तो शिकायतों को देखते हुए बैनर को हटा दिया गया है।
वहीं, एसडीपीआई के एक स्थानीय नेता ने कहा कि इस मुद्दे को पुलिस के संज्ञान में लाया गया, क्योंकि सुरतकल सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र है। उन्होंने यह भी कहा कि एसडीपीआई सावरकर के नाम पर सर्कल के नामकरण के खिलाफ है।