हरियाणा के नूहं में आज सोमवार (28 अगस्त, 2023) को शोभा यात्रा निकालने के ऐलान के बाद अब विश्व हिन्दू परिषद् ने इसे प्रतीकात्मक रूप से पूरा करने का निर्णय लिया है। हालाँकि, पहले ही हरियाणा प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी थी। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी कुछ हफ्ते पहले हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा था कि यात्रा की इजाजत नहीं दी गई है। इसलिए इसमें भाग लेने के बजाय लोग जलाभिषेक के लिए अपने-अपने इलाकों के मंदिरों में जा सकते हैं। इसके लिए उन्होंने कानून-व्यवस्था हवाला देते हुए इसे राज्य सरकार की जिम्मेदारी बताया है।
वहीं अब विश्व हिन्दू परिषद के नेता विनोद बंसल का बयान भी आ गया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बृजमण्डल शोभायात्रा को प्रतीकात्मक रखने का संकेत दिया है। विनोद बंसल ने लिखा, “हमारे नेता (आलोक कुमार) नल्हड़ मंदिर पहुँचने वाले हैं और वह वहाँ वह ‘जलाभिषेक’ करेंगे। हिंदू समुदाय के प्रतिनिधि भी उनके साथ होंगे… कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए सरकार और G-20 की तैयारियों के बीच हमने यात्रा को प्रतीकात्मक रूप से पूरा करने का फैसला किया है।”
#BREAKING | VHP leader Vinod Bansal speaks on VHP's Nuh Yatra: "Our leader (Alok Kumar) is about to reach Nalhar Mandir and he will perform 'Jal Abhishek' there. Representatives from the Hindu community will accompany him… Keeping in mind the difficulties of Govt and G20… pic.twitter.com/bkNfm1qNcW
— Republic (@republic) August 28, 2023
बता दें कि इससे पहले हरियाणा के IG (दक्षिण रेवाड़ी रेंज) राजेंद्र कुमार ने भी कहा था कि विश्व हिंदू परिषद को यात्रा न निकालने के लिए समझाया जा रहा है। वहीं, विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने बयान दिया था, ‘अभिषेक यात्रा 28 को ही यानी सावन के अंतिम सोमवार को निकाली जाएगी। यह तीर्थ यात्रा है और इसके लिए किसी इजाजत की जरूरत नहीं होती।” जिसे अब उन्होंने अपने नए बयान में प्रतीकात्मक रखने का निर्णय लिया है। उनके बयान के अनुसार अब सिमित संख्या में ही श्रद्धालु नल्हड़ मंदिर जाकर जलाभिषेक करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर धारा 144 लागू कर, भारी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियाँ नल्हड़ मंदिर के आस-पास से लेकर मस्जिद और नूहं की सीमाओं पर तैनात कर दी थी। साथ ही 28 अगस्त रात 12 बजे तक बल्क एसएमएस और इंटरनेट सेवाएँ बंद कर दी गईं हैं। सोमवार को सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थाएँ, बैंक, दुकानें आदि भी बंद रखने के आदेश जिला उपायुक्त ने दिए हैं। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वह धैर्य व शांति का परिचय दें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि में शामिल न हों।
#पुलिस_उपायुक्त_मुख्यालय_सोनीपत श्री वीरेन्द्र सिँह ने जिला सोनीपत में #धारा_144_CrPC लागु करते हुए एक जगह पर पांच से अधिक व्यक्तियों के इक्टठा होने पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई गई है।@DGPHaryana@police_haryana pic.twitter.com/wCeHbVc4MG
— Sonipat Police (@SonipatPolice) August 27, 2023
बता दें कि हरियाणा के मेवात के नूहं में 31 जुलाई को इस्लामिक भीड़ के हमले के चलते हिंदुओं की ‘बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा’ अधूरी रह गई थी। इस हमले में 6 लोगों की जानें चली गई थीं। वहीं अब G-20 की वजह से सुरक्षा व्यवस्था, शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतीकात्मक रूप से पूरा किया जा रहा है।