Wednesday, May 1, 2024
Homeदेश-समाजनल्हड़ मंदिर में जलाभिषेक, बृजमण्डल शोभायात्रा होगी प्रतीकात्मक: G-20 के चलते सीमित संख्या में...

नल्हड़ मंदिर में जलाभिषेक, बृजमण्डल शोभायात्रा होगी प्रतीकात्मक: G-20 के चलते सीमित संख्या में जाएँगे श्रद्धालु, VHP ने लिया निर्णय

विश्व हिन्दू परिषद के नेता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए बृजमण्डल शोभायात्रा को प्रतीकात्मक रखने का संकेत दिया है।

हरियाणा के नूहं में आज सोमवार (28 अगस्त, 2023) को शोभा यात्रा निकालने के ऐलान के बाद अब विश्व हिन्दू परिषद् ने इसे प्रतीकात्मक रूप से पूरा करने का निर्णय लिया है। हालाँकि, पहले ही हरियाणा  प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी थी। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी कुछ हफ्ते पहले हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा था कि यात्रा की इजाजत नहीं दी गई है। इसलिए इसमें भाग लेने के बजाय लोग जलाभिषेक के लिए अपने-अपने इलाकों के मंदिरों में जा सकते हैं। इसके लिए उन्होंने कानून-व्यवस्था हवाला देते हुए इसे राज्य सरकार की जिम्मेदारी बताया है।

वहीं अब विश्व हिन्दू परिषद के नेता विनोद बंसल का बयान भी आ गया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बृजमण्डल शोभायात्रा को प्रतीकात्मक रखने का संकेत दिया है। विनोद बंसल ने लिखा, “हमारे नेता (आलोक कुमार) नल्हड़ मंदिर पहुँचने वाले हैं और वह वहाँ वह ‘जलाभिषेक’ करेंगे। हिंदू समुदाय के प्रतिनिधि भी उनके साथ होंगे… कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए सरकार और G-20 की तैयारियों के बीच हमने यात्रा को प्रतीकात्मक रूप से पूरा करने का फैसला किया है।”

बता दें कि इससे पहले हरियाणा के IG (दक्षिण रेवाड़ी रेंज) राजेंद्र कुमार ने भी कहा था कि विश्व हिंदू परिषद को यात्रा न निकालने के लिए समझाया जा रहा है। वहीं, विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने बयान दिया था, ‘अभिषेक यात्रा 28 को ही यानी सावन के अंतिम सोमवार को निकाली जाएगी। यह तीर्थ यात्रा है और इसके लिए किसी इजाजत की जरूरत नहीं होती।” जिसे अब उन्होंने अपने नए बयान में प्रतीकात्मक रखने का निर्णय लिया है। उनके बयान के अनुसार अब सिमित संख्या में ही श्रद्धालु नल्हड़ मंदिर जाकर जलाभिषेक करेंगे। 

गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर धारा 144 लागू कर, भारी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियाँ नल्हड़ मंदिर के आस-पास से लेकर मस्जिद और नूहं की सीमाओं पर तैनात कर दी थी। साथ ही 28 अगस्त रात 12 बजे तक बल्क एसएमएस और इंटरनेट सेवाएँ बंद कर दी गईं हैं। सोमवार को सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थाएँ, बैंक, दुकानें आदि भी बंद रखने के आदेश जिला उपायुक्त ने दिए हैं। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वह धैर्य व शांति का परिचय दें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि में शामिल न हों।

बता दें कि हरियाणा के मेवात के नूहं में 31 जुलाई को इस्लामिक भीड़ के हमले के चलते हिंदुओं की ‘बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा’ अधूरी रह गई थी। इस हमले में 6 लोगों की जानें चली गई थीं। वहीं अब G-20 की वजह से सुरक्षा व्यवस्था, शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतीकात्मक रूप से पूरा किया जा रहा है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राहुल राज ने शाहरुख बन शबाना को फँसाया, फिर गौमूत्र पिला करवाई घरवापसी: वो खबर जिसे ध्रुव राठी खोज ही नहीं पाया… इसलिए लव-जिहाद...

मुस्लिम लड़के-हिंदू लड़की, हिंदू लड़के-मुस्लिम लड़की का उदाहरण दे ध्रुव राठी कहता है कि सभी को हत्यारा नहीं कहा जा सकता। लव जिहाद को छिपा...

संस्कार है हिंदू विवाह, नाच-गान का मजमा नहीं, इसलिए केवल रजिस्ट्रेशन से नहीं बनेगी बात: सुप्रीम कोर्ट, जानिए क्या है सप्तपदी का विधान जो...

सुप्रीम कोर्ट ने हिंदुओं की शादी को लेकर अहम फैसला सुनाया और कहा कि हिंदुओं की शादी बिना 'सप्तपदी' के मान्य नहीं है। मैरिज सर्टिफिकेट होने से शादी नहीं मानी जा सकती, जब तक सात फेरों के प्रमाण न हों।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -